in

AAP विधायक पठानमाजरा फेसबुक पर फिर हुआ लाइव: भतीजे को शुभकामनाएं दीं, जल्दी मिलने की बात कहीं; खेल मैदानों पर सरकार घेरी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

AAP विधायक पठानमाजरा फेसबुक पर फिर हुआ लाइव:  भतीजे को शुभकामनाएं दीं, जल्दी मिलने की बात कहीं; खेल मैदानों पर सरकार घेरी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

हरमीत सिंह पठानमाजरा फेसबुक पर लाइव हुए।

आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा पर 2 सितंबर को पटियाला में रेप की एफआईआर दर्ज हुई थी। उसके बाद तीन महीने में पुलिस उसे काबू नहीं कर पाई है। हरियाणा में पंजाब पुलिस के हाथ से निकल गया था। लेकिन वह लगातार सोशल मीडिया या यूट्यूब चैनल

.

34 सेकेंड के वीडियो में बधाई दी

16 नवंबर को हरमीत सिंह पठानमाजरा हरमीत सिंह ढिल्लों पठानमाजरा फेसबुक पेज पर लाइव हुआ। इस दौरान वह कार में जा रहा था। उसने कहा कि आदिल कलवाणू हमारा भतीजा आज सात साल का हो गया है। मैं उसे जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारकबाद देता हूँ। मेरे छोटे भाई रवि को और पूरे परिवार को बहुत-बहुत बधाई। आदिल को लंबी उम्र बख्शे, चढ़दी कला रखे, माता-पिता का नाम रोशन करे। जल्दी ही हम अपने भतीजे से मिलें। वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह।

खेल मैदानों को लेकर शेयर की गई पोस्ट, जिसमें सरकार को घेरा गया है।

पंजाब सरकार प्रत्येक गांव में खेल मैदान बनाने जा रही है। इस बहाने भी पठानमाजरा ने सरकार को घेरा है। उन्होंने एक रविवार को पोस्ट डाली है। उसे हम तीन पॉइंटों में जानते हैं

सिर्फ 16 ग्राउंड को मंजूरी, गांव भी बदले

यह वे ग्राउंडों की सूची है जिन्हें मैंने सरकार को सुझाया था। 30 में से सिर्फ़ 16 ग्राउंडों को ही मंज़ूरी मिली है। ऊपर से, जिन ग्राउंडों की मैंने सिफ़ारिश की थी, उनकी सूची भी बदल दी गई है। गांवों के नाम और ग्राउंड दोनों ही बदले हुए दिखाई दे रहे हैं। हर गांव में जमीन भी थी… नीयत भी साफ़ थी… पर 30 में से सिर्फ़ 16 ग्राउंड पास हुए। अब जो लोग दिल्ली लॉबी के करीब बैठे हैं, वे बाकी ग्राउंड भी मंज़ूर करवाएं, ताकि युवाओं के साथ न्याय हो सके।

रंगला पंजाब का प्रस्ताव कैंसिल किया

दूसरी और सबसे जरूरी बात सनौर ब्लॉक के 72 और भुनरहेड़ी ब्लॉक के 56 वॉलीबॉल ग्राउंड पास हुए थे। एक ग्राउंड पर 4.95 लाख की लागत आनी थी। इसमें से हर पंचायत से 1.5 लाख रुपये XEN पंचायती राज को ट्रांसफर कराए गए थे। जिन पंचायतों के पास 1.5 लाख नहीं थे, उनके लिए मैंने ‘रंगला पंजाब’ में प्रस्ताव भेजा था, लेकिन उन्हें भी कैंसिल कर दिया गया।

यह ग्राउंड जनता के लिए थे

बाकी पैसे मनरेगा से जोड़कर XEN को काम करवाना था, पर उनकी लापरवाही के कारण पैसा वापस पंचायतों में लौट रहा है और एक भी वॉलीबॉल ग्राउंड नहीं बन पाया। ये सभी ग्राउंड जनता की भलाई के लिए थे, मेरे निजी फ़ायदे के लिए नहीं। मैंने अपनी तरफ से पूरी ईमानदारी से काम किया, लेकिन मौजूदा सरकार की ग्राउंड बनाने में कोई रुचि दिखाई नहीं देती।

केस दर्ज होने के बाद सोशल मीडिया पर एक्टिव

2 सितंबर से, जब से आरोपी विधायक पुलिस से मुकाबला कर भागा है, पुलिस को उसका कोई सुराग नहीं लगा है। लेकिन वह फेसबुक या निजी यूट्यूब चैनलों को इंटरव्यू दे रहा है। सरकार के खिलाफ लगातार बोल रहा है, लेकिन पुलिस उस तक नहीं पहुंच रही है। पुलिस अभी उसे भगौड़ा घोषित करने की कार्रवाई शुरू कर चुकी है। उसके सरकारी निवास व सार्वजनिक स्थानों पर इस बारे में फोटो चस्पा किए जा चुके हैं। पटियाला कोर्ट ने उसे 12 नवंबर तक पेश होने के लिए कहा था, लेकिन वह पेश नहीं हुआ।

[ad_2]
AAP विधायक पठानमाजरा फेसबुक पर फिर हुआ लाइव: भतीजे को शुभकामनाएं दीं, जल्दी मिलने की बात कहीं; खेल मैदानों पर सरकार घेरी – Chandigarh News

Ambala News: चरस तस्कर को कुल्लू लेकर रवाना हुई सीआईए की टीम Latest Haryana News

Ambala News: चरस तस्कर को कुल्लू लेकर रवाना हुई सीआईए की टीम Latest Haryana News

Kurukshetra News: 20 लाख रुपये की लागत से तैयार होगी वाल्मीकि धर्मशाला Latest Haryana News

Kurukshetra News: 20 लाख रुपये की लागत से तैयार होगी वाल्मीकि धर्मशाला Latest Haryana News