[ad_1]
कुरुक्षेत्र में कमेटी के हेड ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत करते HSGMC के प्रधान जगदीश सिंह झींडा।
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी (HSGMC) के प्रधान जगदीश सिंह झींडा ने पंजाब के आप विधायक हरमीत सिंह पठान माजरा के मामले उसके रिश्तेदारों पर पंजाब पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। साथ ही झींडा ने पंजाब पुलिस पर हरियाणा का माहौल खराब करने के
.
कमेटी के हेड ऑफिस में झींडा ने आरोप लगाया कि पंजाब पुलिस हमारे प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है। गुरनाम सिंह लाडी उनकी संस्था के सूझवान मेंबर हैं। उनको साजिश के तहत पंजाब पुलिस केस में फंसा रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वे आज ही मामले को लेकर सीएम नायब सैनी से मिलने जाएंगे।
पहले क्यों नहीं MLA को पकड़ा जत्थेदार झींडा ने कहा कि कोई भी अपने किसी भी रिश्तेदार के घर आ सकता है। पंजाब पुलिस ने गुरनाम सिंह के परिवार को परेशान करने की बजाय विधायक पठानमाजरा को पहले गिरफ्तार क्यों नहीं किया ?। आरोप लगाया कि पंजाब सरकार ने उनकी संस्था को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र रचा है। इसी के तहत कमेटी के मेंबर को फंसाया गया है।
कमेटी के मेंबर के साथ हेड ऑफिस में मौजूद प्रधान जगदीश सिंह झींडा।
कमेटी से करना था संपर्क झींडा ने आप के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान से अपील करते हुए कहा कि यदि हरियाणा कमेटी से संबंधित कोई मुद्दा हो, तो उनसे पहले बातचीत की जाए। गुरनाम सिंह पर कार्रवाई करने से पहले पंजाब सरकार और पुलिस को कमेटी से संपर्क करना चाहिए था। गुरनाम सिंह और उनके रिश्तेदारों को उठाना सरासर गलत है।
पंजाब सरकार को भेजी चिट्ठी झींडा ने कहा कि उन्होंने इस मसले पर पंजाब सरकार और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) को चिट्ठी लिखी है, मगर अब तक कोई जवाब नहीं आया है। पंजाब पुलिस ने करनाल के पुलिस अधीक्षक के नोटिस में मामला डाले बिना ही 2 बार कार्रवाई कर दी।
झींडा ने कहा कि इस मामले में सीएम भगवंत मान विचार करके कोई हल निकालें। साथ ही खुद या चीफ सेक्रेटरी से बयान जारी कर गुरनाम सिंह काे आरोप मुक्त करें। पिछले दिनों कमेटी ने पंजाब में बाढ़ ग्रस्त एरिया का दौरा करके एक जिले की सेवा की अपील की थी। इस वजह से पंजाब सरकार ने कमेटी के मेंबर को निशाना बनाया है।
[ad_2]
AAP विधायक के रिश्तेदारों पर कार्रवाई से HSGMC प्रधान नाराज: बोले-मान सरकार ने साजिश के तहत बदनाम किया, कमेटी मेंबर को जानबूझकर फंसाया – Kurukshetra News
