in

AAP या BJP? दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले किसकी सरकार बनवा रहा फलोदी सट्टा बाजार Politics & News

AAP या BJP? दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले किसकी सरकार बनवा रहा फलोदी सट्टा बाजार Politics & News

[ad_1]

Satta Bazar Prediction: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए, जिसमें बीजेपी दिल्ली में दो दशक बाद वापसी करते हुए दिख रही है. इसके बाद सट्टा बाजार में भी बीजेपी सरकार बनती दिख रही है. वहीं, देश का प्रमुख फलोदी सट्टा बाजार ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर की भविष्यवाणी की है.  

जिस तरह के रुझान फलोदी सट्टा बाजार में बताए जा रहे हैं उसके हिसाब से बीजेपी को 34 से 36 सीट आने की संभावना है और आप को भी 34 से 36 सीटें आने की संभावना बताई जा रही है. जहां तक कांग्रेस की बात है तो उसका खाता मुश्किल से खुलता दिख रहा या फिर एक से दो सीटें आने की संभावना है. कुल मिलाकर फलोदी सट्टा बाजार ने आप और बीजेपी में कांटे की टक्कर दिखाई है.

क्या अरविंद केजरीवाल जीत रहे?

सट्टा बजार की अगर मानें तो पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सीट फंसी नजर आ रही है. बाजार में बराबर के भाव चल रहे हैं वो हार भी सकते हैं. उनकी सीट पूरी तरह से फंसी हुई मानी जा रही है. जीतने की संभावना कम बताई रही है. लेकिन जो भाव चल रहे हैं वो बराबर के भाव चल रहे हैं. सवा रुपये का भाव चल रहा है. उनकी हार की उम्मीद ज्यादा बताई जा रही है.

आतिशी और मनीष सिसोदिया की सीट भी फंसी नजर आ रही

सट्टा बाजार में आतिशी की सीट भी फंसी हुई मानी जा रही है. मनीष सिसोदिया की स्थिति भी बढ़िया नहीं मानी जा रही है. इन तीनों को तगड़ी टक्कर मिलती दिख रही है. अपनी-अपनी सीटों में यह तीनों फंसे हुए नजर आ रहे हैं. बाजार में तीनों की स्थिति को बहुत कमजोर माना जा रहा है. यहां तक कि तीनों हार भी सकते हैं.

कितना सही होगा सट्टा बाजार का अनुमान?

हालांकि असली नतीजे 8 फरवरी को पता चलेंगे. रिजल्ट के बाद पता लगेगा क्या होगा. अभी सिर्फ संभावना व आकलन की बातें हो रही हैं. हालांकि सट्टा बाजार का आकलन जनरली काफी सही माना जाता है. फलोदी के हिसाब से तो इस बार कांटे की टक्कर है. इसके अलावा, आम आदमी पार्टी के तीन धुरंधरों की सीट फंसती बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: Delhi Politics: दिल्ली चुनाव के रिजल्ट से पहले AAP-BJP में टकराव! अब ACB की हुई एंट्री, समझें पूरा मामला

[ad_2]
AAP या BJP? दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले किसकी सरकार बनवा रहा फलोदी सट्टा बाजार

चीन के पास जाकर रोया पाकिस्तान, जरदारी ने शी जिनपिंग के सामने उठाया कश्मीर का मुद्दा – India TV Hindi Today World News

चीन के पास जाकर रोया पाकिस्तान, जरदारी ने शी जिनपिंग के सामने उठाया कश्मीर का मुद्दा – India TV Hindi Today World News

अपडेटेड एमजी एस्टर भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹10 लाख:  कॉम्पैक्ट एसयूवी में लेवल-2 ADAS सहित 49+ सेफ्टी फीचर्स, क्रेटा से मुकाबला Today Tech News

अपडेटेड एमजी एस्टर भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹10 लाख: कॉम्पैक्ट एसयूवी में लेवल-2 ADAS सहित 49+ सेफ्टी फीचर्स, क्रेटा से मुकाबला Today Tech News