in

AAP ने हरमीत संधू को तरनतारन का हलका इंचार्ज बनाया: 10 दिन पहले पार्टी में हुए थे शामिल, उपचुनाव में उम्मीदवार बनाने की संभावना – Punjab News Chandigarh News Updates

AAP ने हरमीत संधू को तरनतारन का हलका इंचार्ज बनाया:  10 दिन पहले पार्टी में हुए थे शामिल, उपचुनाव में उम्मीदवार बनाने की संभावना – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

हरमीत सिंह संधू को आम आदमी पार्टी जॉइन करवाते समय सीएम भगवंत मान व प्रभारी मनीष सिसोदिया। (फाइल फोटो)

पंजाब में तरनतारन में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने तैयारी तेज कर दी है। 10 दिन पहले शिरोमणि अकाली दल को छोड़ AAP जॉइन करने वाले पूर्व विधायक हरमीत सिंह संधू को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्हें हलका इंचार्ज नियुक्त

.

यह भी माना जा रहा है कि पार्टी की तरफ से उन्हें उपचुनाव में उम्मीदवार घोषित किया जा सकता है। हालांकि पार्टी जॉइन करते समय संधू ने साफ किया था कि वह कैंडिडेट के रूप में नहीं, बल्कि कार्यकर्ता के रूप में पार्टी जॉइन कर रहे हैं।

पार्टी थी मजबूत नेता की तलाश में

2022 में हुए विधानसभा चुनाव में AAP के कश्मीर सिंह सोहल तरनतारन से विधायक चुने गए थे। लेकिन बीमारी की वजह से उनका 27 जून 2025 को निधन हो गया था। इसके बाद यह सीट खाली हो गई थी। वहीं, इस सीट को पंथक सीट माना जाता है।

साथ ही असम स्थित डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तान समर्थक व सांसद अमृतपाल सिंह की पार्टी भी यहां से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है। ऐसे में पार्टी यहां से किसी मजबूत चेहरे की तलाश में थी, इसी कड़ी में हरमीत सिंह संधू को चुना गया। उनकी चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन में सीएम भगवंत मान व पार्टी प्रभारी मनीष सिसोदिया ने जॉइनिंग करवाई थी।

हरमीत सिंह संधू को हलका इंचार्ज नियुक्त करने के आदेश।

अकाली दल ने घोषित किया उम्मीदवार

तरनतारन सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है। शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने यहां से सुखविंदर कौर को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। जबकि भाजपा की तरफ से यहां के लिए प्रभारी व सह प्रभारी का ऐलान कर दिया गया है। पार्टी ने यहां से पूर्व मंत्री सुरजीत ज्याणी को प्रभारी लगाया है, जबकि पूर्व सीपीए केडी भंडारी और पूर्व विधायक रवि करण सिंह काहलों को सह-इंचार्ज नियुक्त किया गया है। वहीं, कांग्रेस भी नजर बनाए हुए है।

[ad_2]
AAP ने हरमीत संधू को तरनतारन का हलका इंचार्ज बनाया: 10 दिन पहले पार्टी में हुए थे शामिल, उपचुनाव में उम्मीदवार बनाने की संभावना – Punjab News

At least 11 people stabbed at Walmart in Michigan; suspect in custody Today World News

At least 11 people stabbed at Walmart in Michigan; suspect in custody Today World News

एन. रघुरामन का कॉलम:  क्या आपने कभी रविवार को समाज में उम्मीदें जगाने की कोशिश की है? Politics & News

एन. रघुरामन का कॉलम: क्या आपने कभी रविवार को समाज में उम्मीदें जगाने की कोशिश की है? Politics & News