in

Aadhaar card में फ्री में पता और मोबाइल नंबर करवा सकते हैं अपडेट, बढ़ी लास्ट डेट – India TV Hindi Business News & Hub

Aadhaar card में फ्री में पता और मोबाइल नंबर करवा सकते हैं अपडेट, बढ़ी लास्ट डेट – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:FILE आधार कार्ड

Free Aadhaar card update: जो लोग फ्री में अपना आधार कार्ड अपडेट करवाना चाहते हैं, उनके लिये अच्छी खबर है। आधार कार्ड जारी करने वाले संगठन भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने फ्री में ऑनलाइन आधार अपडेट कराने की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है। पहले यह लास्ट डेट 14 दिसंबर 2024 थी, जिसे बढ़ाकर 14 जून 2025 कर दिया गया है। इससे करोड़ों आधार कार्ड धारकों को फायदा होगा। यूआईडीएआई इस समयसीमा को कई बार बढ़ा चुका है। पहले यह समयसीमा 14 जून 2024 थी, जिसे बढ़ाकर 14 सितंबर 2024 किया गया और फिर 14 दिसंबर 2024 किया गया था।

 
यह डिटेल करवा सकते हैं अपडेट

आधार कार्ड में आप फोटो, पता, लिंग, नाम, जन्मतिथि आदि बदलवा सकते हैं। इसके अलावा आप आधार से लिंक मोबाइल नंबर और ईमेल भी बदलवा सकते हैं। आधार कार्ड डिटेल अपडेट करने के लिए आपको राशन कार्ड, वोटर आईटी, पासपोर्ट, एड्रेस प्रूफ जैसे डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ सकती है। आप आसानी से आधार कार्ड डिटेल को ऑफलाइन भी अपडेट करा सकते हैं। इसके लिए आपको नजदीकी आधार सेंटर जाना होगा। ऑफलाइन आधार अपडेट कराने पर आपको 50 रुपये की फीस का भुगतान करना होगा।

यह है प्रोसेस

  • स्टेप 1. सबसे पहले आपको आधार की वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाना है। 
  • स्टेप 2. अब आप ओटीपी के जरिए लॉग इन करें। 
  • स्टेप 3. इसके बाद आपकी प्रोफाइल दिखाई देगी। अब जो जानकारी आपको बदलनी है उसको अपडेट करें। 
  • स्टेप 4. अब इसका प्रूफ लगाकर सबमिट कर दें। डॉक्यूमेंट की साइज 2 एमबी से कम नहीं होनी चाहिए। फाइल फॉर्मेट JPEG, PNG या PDF हो।

कोई शुल्क न होने के कारण आपको कोई भुगतान नहीं करना होगा। आप केवल वही जानकारी ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं, जिनके लिए डेमोग्राफिक अपडेट की आवश्यकता नहीं होती है।

Latest Business News



[ad_2]
Aadhaar card में फ्री में पता और मोबाइल नंबर करवा सकते हैं अपडेट, बढ़ी लास्ट डेट – India TV Hindi

Indigo फ्लाइट की कराची में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, जा रही थी सऊदी; जानें मामला – India TV Hindi Politics & News

Indigo फ्लाइट की कराची में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, जा रही थी सऊदी; जानें मामला – India TV Hindi Politics & News

Lawmakers in Georgia elect hardline critic of West Mikheil Kavelashvili as new President  Today World News

Lawmakers in Georgia elect hardline critic of West Mikheil Kavelashvili as new President Today World News