
[ad_1]
How to lock aadhaar biometric : सरकारी हो या प्राइवेट संस्थान, आजकल हर काम के लिए आधार कार्ड यूज होता है। यहां तक कि होटल में रूम बुक कराने के लिए भी लोग आईडी के तौर पर आधार कार्ड देते हैं। ऐसे में कई बार लोगों के आधार कार्ड की जानकारी का मिसयूज हो जाता है और वे फ्रॉड के शिकार होते हैं। पहली बात तो यह जान लें कि हर जगह आधार कार्ड देना जरूरी नहीं होता, आप आईडी के तौर पर ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आईडी जैसे दूसरे दस्तावेज भी दिखा सकते हैं। अगर आधार कार्ड देना भी पड़े, तो मास्क आधार कार्ड देना चाहिए। आपके आधार कार्ड में बायोमेट्रिक डिटेल मौजूद होती है, यह काफी संवेदनशील होती है। ऐसे में आप इस डिटेल को लॉक करके भी आधार कार्ड का यूज कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।
आधार लॉक करना क्या होता है?
आप अपने आधार की बायोमेट्रिक डिटेल को लॉक कर सकते हैं। इसमें फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन और फेस डेटा जैसी जानकारी होती है। ये सिक्योरिटी फीचर्स होते हैं। यह डिटेल लॉक होने पर आपकी अनुमति के बिना कोई भी आईडी वेरिफिकेशन, वित्तीय लेनदेन या सिम कार्ड जारी नहीं कर पाएगा। इस तरह आप फ्रॉड से बच जाएंगे। अपने आधार की बायोमेट्रिक डिटेल को लॉक करने के लिए सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करके ‘VID जेनरेटर’ ऑप्शन से वर्चुअल ID जेनरेट करनी होगी।
यह है प्रोसेस
- UIDAI myAadhaar पोर्टल पर बायोमेट्रिक लॉक के लिए https://resident.uidai.gov.in/bio-lock पर जाएं।
- अब नीचे ‘लॉक/अनलॉक आधार’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- पहले स्टेप में ‘Click Here to Generate VID’ पर क्लिक करके वर्चुअल आईडी जेनरेट करें।
- वर्चु्अल आईडी जेनरेट हो जाने के बाद फिर से उसी पेज पर वापस आएं।
- अब ‘Next’ ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां लॉक आधार को चुने और मांगी गई डिटेल दर्ज करें।
- अब सेंड ओटीपी पर क्लिक करके ओटीपी वेरिफाई करें।
- वेरिफिकेशन के बाद आपका आधार बायोमेट्रिक लॉक हो जाएगा।
mAadhaar ऐप से इस तरह करें लॉक
- Google Play Store या Apple ऐप स्टोर पर जाकर mAadhaar ऐप डाउनलोड करें।
- अब ऐप पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग-इन करें।
- इसके बाद ‘my aadhaar’ आइकन पर क्लिक करें।
- अपना आधार नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करें और OTP वेरिफिकेशन पूरा करें।
- अपने आधार बायोमेट्रिक्स को लॉक करने के लिए ‘बायोमेट्रिक लॉक’ ऑप्शन पर क्लिक कर दें। इससे आपका आधार लॉक हो जाएगा।
SMS से भी कर सकते हैं बायोमेट्रिक्स लॉक
- अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर से 1947 पर एक [GETOTP (space) aadhaar Last 4 digits] मैसेज भेजें।
- अगर आपका फोन नंबर कई आधार नंबर से लिंक है, तो लास्ट 4 की जगह आखिरी 8 अंकों का यूज करें।
- SMS से ओटीपी वेरिफाई करें।
- इसके साथ ही आपका बायोमेट्रिक लॉक हो जाएगा।

[ad_2]
Aadhaar Card को लॉक करना जानते हैं? काफी आसान है प्रोसेस, कभी नहीं होगा फ्रॉड – India TV Hindi