[ad_1]
आप बड़ी ही आसानी से पता लगा सकते हैं कि कहां-कहां आधार कार्ड का इस्तेमाल किया गया है।
आधार कार्ड आज के समय में एक जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है। एक बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक के लिए यह जरूरी डॉक्यूमेंट है। आज आधार कार्ड एक प्रमुख आईडी प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। स्कूल एडमीशन से लेकर बैंक में और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में इसका इस्तेमाल होता है। आधार कार्ड में हमारी पर्सनल और बायोग्राफिकल डिटेल्स होती हैं इसलिए अगर यह किसी दूसरे व्यक्ति के हाथ में लग जाए तो इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है।
पिछले कुछ समय में आधार कार्ड से फ्रॉड के कई सारे मामले सामने आए हैं इसलिए हमें काफी अलर्ट रहना चाहिए। हम कई जगहों पर इसका इस्तेमाल करते हैं जिसकी वजह से हमें ठीक से याद भी नहीं रहता कि कहां-कहां पर आधार कार्ड का इस्तेमाल किया गया है। ऐसे आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल होने की संभावना भी बढ़ जाती है।
दूर होगी बड़ी टेंशन
अगर आप भी भूल गए हैं कि आपने किन-किन चीजों के लिए आधार कार्ड दिया है और कहां-कहां आधार कार्ड से वेरिफिकेशन किया है तो आपकी टेंशन दूर होने वाली है। हम आपको ऐसा ऑनलाइन तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपका आधार कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल किया गया है।
आपको बता दें कि UIDAI आधार कार्ड यूजर्स को कई तरह की सुविधाएं देता है। आप को आधार कार्ड से संबंधित कई तरह की ऑनलाइन सुविधाएं मिलती हैं। आप इसे ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं, नई इंफॉर्मेशन जोड़ सकते हैं। आप आनलाइन तरीके से इसके मिसयूज होने का भी पता लगा सकते हैं। आइए आपको इसका स्टेप-बाय-स्टेप पूरा तरीका बताते हैं।
ऐसे चेक करें कहां इस्तेमाल हुआ आपका आधार कार्ड ?
- अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आधार कहां-कहां इस्तेमाल हुआ है तो इसके लिए आपको uidai.gov.in पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट पर पहुंच कर आपको अपना 12 डिजिट का आधार नंबर फिल करना होगा।
- नेक्स्ट स्टेप में आपको कैप्चा कोड भरना होगा।
- अब आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा जिसे दर्ज करना होगा।
- अब लॉग-इन करके Authentication History सेक्शन में जाना होगा।
- अब आपको डिस्प्ले में दिखा दिया जाएगा कि आपका आधार कहां कहां पर इस्तेमाल किया गया है।
यह भी पढ़ें- iPhone 14 256GB अब एंड्रॉयड के दाम पर, 51,000 हजार रुपये गिर गई कीमत!
[ad_2]
Aadhaar Card का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा? Online ऐसे करें चेक – India TV Hindi