{“_id”:”67ba38276aa3dbb9db0fdbe6″,”slug”:”ma-final-year-team-won-the-match-by-40-runs-rohtak-news-c-17-roh1020-605339-2025-02-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: एमए फाइनल वर्ष की टीम ने 40 रन से जीता मैच”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
22सीटीके06-एमडीयू में क्रिकेट मैच में मौजूद अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग के विद्यार्थी। स्रोत
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग में शनिवार को एमए प्रीवियस और एमए फाइनल वर्ष के बीच टी-15 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। एमए फाइनल वर्ष की टीम ने 40 रन से मैच जीता। खेल निदेशक प्रो. रणदीप राणा ने मैच का शुभारंभ किया।
Trending Videos
प्रो. राणा ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को जीवन में खेल के महत्व से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि खेल स्वस्थ जीवनशैली का आधार है, बेहतर स्वास्थ्य के लिए विद्यार्थी खेल मैदान से जुड़ें। एमए प्रीवियस टीम के कैप्टन प्रो. रश्मि मलिक व वाइस कैप्टन प्रो. सुधीर रहे। एमए फाइनल के कैप्टन प्रो. गुलाब सिंह व वाइस कैप्टन डाॅ. कविता रहीं।
इस टी-15 क्रिकेट मैच प्रतियोगिता में अंग्रेजी विभाग के एमए फाइनल वर्ष की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 90 रन बनाए। जवाब में एमए प्रीवियस वर्ष की टीम 50 रन पर ऑलआउट हो गई व एमए फाइनल वर्ष की टीम ने 40 रन से मैच जीता। पीआरओ पंकज नैन, एमडीयू एम्प्लाइज क्रिकेट टीम के कप्तान राजकुमार, खिलाड़ी सदस्य योगेन्द्र सिवाच योगी, प्रवीन कुमार व नरेंद्र शीलक ने अंपायर, स्कोरर व थर्ड अंपायर के दायित्व का निर्वहन किया।
[ad_2]
Rohtak News: एमए फाइनल वर्ष की टीम ने 40 रन से जीता मैच