in

फिर ओटीटी पर लौटेगी कपिल शर्मा की सुपरहिट कॉमेडी, तीसरे सीजन का हो गया खुलासा – India TV Hindi Latest Entertainment News

फिर ओटीटी पर लौटेगी कपिल शर्मा की सुपरहिट कॉमेडी, तीसरे सीजन का हो गया खुलासा  – India TV Hindi Latest Entertainment News

[ad_1]

Image Source : INSTAGRAM
कपिल शर्मा

कपिल शर्मा ने बीते डेढ़ दशक में कॉमेडी की दुनिया में बड़ा नाम कमा लिया है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुए कपिल शर्मा शो के दोनों सीजन सुपरहिट रहे हैं। इन दोनों सीजन में फिल्मी सितारों ने शिरकत की और लोगों को खूब हंसाया। अब इस शो के तीसरे सीजन को लेकर भी जानकारी सामने आई है। जिसमें ये बताया जा रहा है कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का तीसरा सीजन जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाला है। 

नेटफ्लिक्स ने की थी घोषणा

द ग्रेट इंडियन कपिल शो के दो सफल सीज़न के बाद अभिनेता और कॉमेडियन कपिल शर्मा सेलिब्रिटी चैट शो के तीसरे सीज़न के साथ वापसी करने के लिए तैयार हैं। बीते दिनों नेटफ्लिक्स ने आधिकारिक तौर पर एक टीज़र में शो के नए सीज़न की घोषणा की है जिसमें इसके पिछले दो सीज़न के मुख्य अंश भी शामिल हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा था, ‘अब 2025 का फनीवार होगा धमाकेदार। बहुत सारी हंसी और चमकते सितारों के साथ। द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 जल्द ही आ रहा है केवल नेटफ्लिक्स पर।’ इस शो के अनाउंसमेंट ने फैन्स ने भी खुश कर दिया था। एक फैन ने लिखा, ‘प्लीज इस बार अक्षय सर को बुला लो, गजब कॉमेडी होगी। जल्दी से रिलीज करो सीजन 3। दुनिया को हंसी की सख्त जरूरत है।’ एक और प्रशंसक ने टिप्पणी की, ‘चुंबक मित्तल आ रहे हैं।’ कपिल शर्मा शो का सीजन पिछले साल मार्च के आखिरी सप्ताहांत में रणबीर कपूर, उनकी मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर के साथ शुरू हुआ था। यह शो 13 सप्ताह तक चला और कार्तिक आर्यन और उनके परिवार के साथ समाप्त हुआ जिसमें उनकी मां विशेष अतिथि थीं। 

शो के कलाकारों ने बताई जानकारी

हाल ही में कपिल शर्मा के तीसरे सीजन को लेकर सभी सितारे एक साथ शामिल हुए थे। जिसमें कृष्णा अभिषेक ने अपने ब्लॉग में इसकी जानकारी दी है। जिसमें उन्होंने बताया कि इसका तीसरा सीजन जल्द ही प्रीमियर होने वाला है। साथ ही इस शो से जुड़ी आगे की जानकारी भी लोगों के साथ शेयर कर दी जाएगी। शो की स्टारकास्ट लगभग सेम रहने वाली है। शो में कपिल शर्मा के साथ कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और राजीव ठाकुर के साथ दूसरी कलाकार अहम किरदारों में लोगों को हंसाते नजर आएंगे। 



[ad_2]
फिर ओटीटी पर लौटेगी कपिल शर्मा की सुपरहिट कॉमेडी, तीसरे सीजन का हो गया खुलासा – India TV Hindi

आफ्टर मैरिज भी लगेंगी स्लिम ट्रिम और फिट, अपनाएं नयनतारा का फिटनेस और डाइट रूटीन Health Updates

आफ्टर मैरिज भी लगेंगी स्लिम ट्रिम और फिट, अपनाएं नयनतारा का फिटनेस और डाइट रूटीन Health Updates

New Zealand says China navy held second live-fire drill in international waters Today World News

New Zealand says China navy held second live-fire drill in international waters Today World News