in

Jind News: सागर लाठर ने गाड़ा लठ, गोला फेंक में स्वर्ण व डिस्कस थ्रो में जीता रजत haryanacircle.com

Jind News: सागर लाठर ने गाड़ा लठ, गोला फेंक में स्वर्ण व डिस्कस थ्रो में जीता रजत  haryanacircle.com

[ad_1]


21जेएनडी15-नेशनल पैरा एथलेटिक प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद सागर लाठर को सम्मानित कर

जींद। चेन्नई में आयोजित हुई 23वीं नेशनल पैरा एथलेटिक सीनियर प्रतियोगिता में जुलाना के वार्ड दो निवासी सागर लाठर ने दो विधाओं में भाग लिया। इनमें गोला फेंक में स्वर्ण व डिस्कस थ्रो में रजत पदक प्राप्त किया। 17 से 20 फ रवरी तक चली सीनियर पैरा एथलेटिक प्रतियोगिता में गोला फेंक में देश भर से 15 खिलाड़ी भाग ले रहे थे।

Trending Videos

सागर लाठर ने पहले गोला फेंक में भाग लेते हुए स्वर्ण पदक जीता। इसी प्रतियोगिता की दूसरी विधा डिस्कस थ्रो में भाग लिया। इसमें 14 खिलाड़ी भाग ले रहे थे। इस इवेंट में सागर ने रजत पदक जीता। सागर लाठर अब सितंबर में दिल्ली में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए ट्रायल के लिए क्वालीफाई हो गए हैं।

सागर लाठर इससे पहले एशियन गेम्स 2023 में चीन में भी भाग ले रहे थे और वहां चौथा स्थान मिला था। 2022 और 2023 में नेशनल गेम्स में सागर लाठर गोल्ड मेडलिस्ट रहे। सागर लाठर वर्तमान में पीडब्ल्यूडी बीएंडआर में बेलदार लगे हुए हैं। जींद की रॉयल स्पोर्ट्स अकादमी में तैयारी कर रहे हैं। सागर लाठर ने बताया कि वह पहले कबड्डी खेलते थे, लेकिन 17 साल की उम्र में ही चोट लगने की वजह से कबड्डी का खेल छूट गया। इसके बाद सागर ने हार नहीं मानी और शॉटपुट की तैयारी शुरू कर दी। एक साल के अभ्यास के बाद ही सागर ने नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया। इसके बाद शॉटपुट के साथ-साथ डिस्कस थ्रो का भी सागर अभ्यास कर रहे हैं।

[ad_2]

VIDEO : हॉकी में सब जूनियर वर्ग में सोनीपत को 3-1 से हरा हिसार की टीम बनी चैंपियन  Latest Haryana News

VIDEO : हॉकी में सब जूनियर वर्ग में सोनीपत को 3-1 से हरा हिसार की टीम बनी चैंपियन Latest Haryana News

Mahendragarh-Narnaul News: जिले से  लेवल-2 में चयनित 227 विद्यार्थी देंगे लेवल-3 की परीक्षा  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: जिले से लेवल-2 में चयनित 227 विद्यार्थी देंगे लेवल-3 की परीक्षा haryanacircle.com