in

Ambala News: लोकसभा चुनाव के बाद अब तक विकास का इंतजार Latest Haryana News

Ambala News: लोकसभा चुनाव के बाद अब तक विकास का इंतजार Latest Haryana News

[ad_1]


दुकानदार पीयूष

अंबाला सिटी। नगर निगम के वार्ड नंबर नौ में सबसे बड़ा मुद्दा बंद नालियाें और गंदगी के ढेर का है। यहां पर स्ट्रीट लाइटें भी कम हैं। इतना ही नहीं जो सड़क कई बार रिपेयर हो चुकी है वह फिर से खस्ता हाल हो रही है। ऐसे में लोगों को अपनी तरफ से मलबा डाल कर सड़कों को ठीक करना पड़ रहा है।

Trending Videos

लोगों का कहना है कि सफाई कर्मचारी कभी भी यहां पर सफाई के लिए नहीं आते। इसलिए महीनों तक कूड़ा पड़ा रहता है। क्षेत्र की पार्षद का आरोप है कि विपक्षी दल से होने के कारण वार्ड नंबर नौ के निवासियों को विकास कार्यों के लिए भी लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। लोकसभा चुनाव से काम रुके हैं। ठेकेदारों पर भी दबाव है।

गंदगी से भरी पड़ी नालियां : पीयूष

दुकानदार पीयूष ने बताया कि नॉवल्टी चौक से एमडीएसडी कॉलेज की ओर जाने वाले मार्ग पर नालियां गंदगी के भरी रहती है। कई दिनों तक नालियाें से कूड़ा नहीं निकाला जाता है। इसलिए वह वहीं जम जाता है। इससे गंदे पानी की निकासी नहीं हो पाती। शिवालिक कॉलोनी में बने पार्क की दीवार कई महीनों से टूटी है। इस कारण पशु भी पार्क में घुस जाते हैं। जिससे वहां पर सैर करने के लिए आने वाले लोगों को भी खतरा रहता है।

लाइटों के बिना छा जाता है अंधेरा : हैप्पी

स्थानीय निवासी हैप्पी ने बताया कि सड़क पर स्ट्रीट लाइटें नहीं है। इसके साथ ही सड़क भी जगह-जगह से दबी हुई है। रात के समय गड्ढे दिखाई नहीं देते। कई बार राहगीर चोटिल हो जाते हैं। क्षेत्र में आवारा कुत्तों और पशुओं की भी भरमार रहती है।

पैच लगाकर ही चल रहा काम : गाैरव

गौरव ने बताया कि गलियों में जगह-जगह गड्ढों को पैच लगाकर भरा गया था। खराब सामग्री के कारण पैच भी उखड़ गए और गलियों की फिर से वही हालत हो गई। इसलिए अब लोगों को खुद ही मलबा डालकर गड्ढों को भरना पड़ रहा है। सफाई न होने के कारण नालियों की गाद जम गई है। अब गंदा पानी भी सड़क पा आता है।

चार वर्क आर्डर हो जाएंगे समाप्त : मेघा गोयल

वार्ड नंबर नौ की पार्षद मेघा गोयल ने बताया लोकसभा चुनावों के बाद से ही वार्ड के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। पुराने काम भी शुरू नहीं होने दिए जा रहे हैं। मौजूदा सरकार के नेता ठेकेदारों पर दबाव बनाते हैं। वार्ड में सड़कों की मरम्मत, न्यू शिवालिक कॉलोनी, पल्लेदार मोहल्ला में पाइप लाइन डलवाने सहित पांच लाख रुपए के कार्य भी रुके हैं। अब इनका वर्क आर्डर भी समाप्त होने की कगार पर आ गए हैं।

दुकानदार पीयूष

दुकानदार पीयूष

दुकानदार पीयूष

दुकानदार पीयूष

दुकानदार पीयूष

दुकानदार पीयूष

दुकानदार पीयूष

दुकानदार पीयूष

दुकानदार पीयूष

दुकानदार पीयूष

[ad_2]

Source link

Kurukshetra News: थानेसर विधायक अशोक अरोड़ा ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र Latest Haryana News

Kurukshetra News: थानेसर विधायक अशोक अरोड़ा ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र Latest Haryana News

Karnal News: अधिवक्ता सहित दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज Latest Haryana News

Karnal News: अधिवक्ता सहित दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज Latest Haryana News