in

केंद्र सरकार और किसानों की वार्ता: छठे दौर की बैठक रही बेनतीजा, डल्लेवाल बोले- अनशन खत्म नहीं होगा Chandigarh News Updates

केंद्र सरकार और किसानों की वार्ता: छठे दौर की बैठक रही बेनतीजा, डल्लेवाल बोले- अनशन खत्म नहीं होगा Chandigarh News Updates

[ad_1]


एम्बुलेंस में पहुंचे फार्मर्स लीडर जगजीत सिंह डल्लेवाल
– फोटो : अमर उजला

विस्तार


फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) समेत कई मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के प्रतिनिधिमंडल और केंद्र सरकार के बीच शनिवार को चंडीगढ़ में हुई छठे दौर की बैठक भी बेनतीजा रही। बैठक करीब ढाई घंटे चली, लेकिन इसमें कोई समाधान नहीं निकला। अब अगली बैठक 19 मार्च को होगी।

Trending Videos

बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बैठक अच्छे माहौल में हुई। कुछ आंकड़े मांगे गए हैं। किसानों के पास अपने आंकड़े हैं और केंद्र सरकार के पास अपना डेटा है। दोनों आंकड़ों को मिलाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रह्लाद जोशी और पीयूष गोयल ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से अनशन खत्म करने की अपील की। डल्लेवाल ने उनसे कहा कि जब तक सभी फसलों पर एमएसपी की गारंटी नहीं मिलती अनशन खत्म नहीं होगा। डल्लेवाल खनौरी बॉर्डर से एंबुलेंस में पहुंचे थे।

पंजाब सरकार की तरफ से कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुडि्डयां, वित्त मंत्री हरपाल चीमा और लाल चंद कटारूचक्क मौजूद थे। किसानों की तरफ से संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के प्रमुख जगजीत सिंह डल्लेवाल व किसान मजदूर मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंधेर की अगुआई में 28 किसान नेता शामिल हुए। शिवराज सिंह चौहान मीटिंग में आते ही जगजीत सिंह डल्लेवाल के पास पहुंचे। उन्होंने झुककर कुर्सी पर बैठे डल्लेवाल से उनकी सेहत के बारे में पूछा। इसके बाद वह दूसरे किसान नेताओं से मिले।

हमें पूरी उम्मीद, समाधान निकलेगा: पंधेर

वहीं, किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि हमने एक बार फिर वही मांगें केंद्र के सामने रखी हैं, जो पहले रखी थी। केंद्र से अभी कोई पक्का आश्वासन नहीं मिला है। 19 मार्च को फिर बैठक बुलाई गई है। हमें पूरी उम्मीद है कि इसमें समाधान निकलेगा।

‘बैठक एमएसपी की कानूनी गारंटी के आसपास केंद्रित थी’

किसान नेताओं के साथ बैठक के बाद पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा, “बैठक एमएसपी की कानूनी गारंटी के आसपास केंद्रित थी। सभी किसान नेताओं ने इसके लिए अपने विचार रखे। यह एक अच्छी चर्चा थी और मुझे उम्मीद है कि चर्चा सकारात्मक बनी रहेगी।”

[ad_2]
केंद्र सरकार और किसानों की वार्ता: छठे दौर की बैठक रही बेनतीजा, डल्लेवाल बोले- अनशन खत्म नहीं होगा

FIH Pro League: In Indian women’s past vs future, Janneke Schopman takes Round One, as Germany coach Today Sports News

FIH Pro League: In Indian women’s past vs future, Janneke Schopman takes Round One, as Germany coach Today Sports News

Ambala News: कैंट रेलवे स्टेशन पर बंदरों का आतंक Latest Haryana News

Ambala News: कैंट रेलवे स्टेशन पर बंदरों का आतंक Latest Haryana News