in

युजवेंद्र चहल से तलाक के बीच धनश्री वर्मा का आया पहला रिएक्शन, VIDEO हुआ वायरल Latest Entertainment News

युजवेंद्र चहल से तलाक के बीच धनश्री वर्मा का आया पहला रिएक्शन, VIDEO हुआ वायरल Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की प्रक्रिया चल रही है. इस बीच, धनश्री वर्मा मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. उन्होंने पैपराजी के सवाल का सीधा जवाब दिया, जो तलाक के…और पढ़ें

धनश्री-युजवेंद्र ने 2020 में शादी की थी. (फोटो साभार: Instagram@snehzala@yuzi_chahal23)

हाइलाइट्स

  • धनश्री वर्मा ने तलाक के बीच दिया पहला रिएक्शन.
  • धनश्री ने 60 करोड़ की एलिमनी की अफवाहों को खारिज किया.
  • धनश्री और चहल 18 महीने से अलग रह रहे हैं.

नई दिल्ली: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा अपने तलाक को लेकर चर्चा में हैं. खबरें छाई हुई हैं कि कि दोनों मुंबई की एक अदालत में तलाक को अंतिम रूप देने के लिए पेश हुए थे. इस बीच, पैपराजी ने धनश्री वर्मा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया. वह अपने काम के सिलसिले में कहीं जा रही थीं. वे एयरपोर्ट पर स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं.

पैपराजी के शेयर किए वीडियो में धनश्री को कार से उतरते और एयरपोर्ट की ओर जाते हुए दिखाया गया. उन्होंने काले रंग का टॉप और बैगी जींस पहनी हुई थी और पैपराजी के लिए मुस्कुराते हुए पोज दे रही थीं. जब उनसे पूछा गया कि वह कैसी हैं, तो धनश्री ने हंसते हुए कहा, ‘काम पर जा रही हूं.’ तलाक के बीच धनश्री का यह पहला स्टेटमेंट है. एक फैन ने जब उनके साथ फोटो खिंचवाने की इच्छा जताई, तो उन्होंने खुशी-खुशी पोज दिया.

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने 2020 में शादी की थी. अफवाहें थीं कि उन्होंने अपने तलाक को अंतिम रूप दे दिया है. हालांकि, धनश्री के वकील ने खुलासा किया कि तलाक की प्रक्रिया अभी भी चल रही है. उन्होंने बयान में कहा, ‘मुझे इस पर कोई कमेंट नहीं करना है, मामला फिलहाल अदालत में है. मीडिया को रिपोर्टिंग से पहले तथ्यों की जांच करनी चाहिए, क्योंकि बहुत सी गलत जानकारी फैलाई जा रही है.’



[ad_2]
युजवेंद्र चहल से तलाक के बीच धनश्री वर्मा का आया पहला रिएक्शन, VIDEO हुआ वायरल

M23 pushes deeper in east DRC, U.N. urges Rwanda forces to leave Today World News

M23 pushes deeper in east DRC, U.N. urges Rwanda forces to leave Today World News

Tecumseh Products unveils AL series refrigeration compressor platform Business News & Hub

Tecumseh Products unveils AL series refrigeration compressor platform Business News & Hub