[ad_1]
हरियाणा परिवहन मंत्री अनिल विज।
हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी जिलों से 21 फरवरी तक कुल 595 बसों का संचालन किया जा चुका है और सभी बसें श्रद्धालु यात्रियों से भरकर प्रयागराज जा र
.
परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा महाकुंभ जाने के लिए श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया था। हरियाणा से महाकुंभ के लिए चलने वाली प्रत्येक बस में 80 से 85 प्रतिशत यात्री प्रयागराज तक का सफर कर रहे हैं और परिवहन विभाग को औसतन प्रति किलोमीटर 43.85 रुपए की प्राप्ति हुई है।
हरियाणा से बस सेवा प्रारंभ करने से श्रद्धालु यात्रियों को महाकुंभ आने-जाने के लिए काफी फायदा मिला है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ तक हरियाणा रोडवेज की बस सेवा प्रयागराज तक जारी रहेगी।
हरियाणा रोडवेज बस
गुरुग्राम से चल रही सबसे ज्यादा बसें
अनिल विज ने बताया कि गुरुग्राम से सबसे ज्यादा बसें महाकुंभ के लिए चल रही हैं। यहां से 60 बसों का प्रतिदिन संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा पंचकूला से 15, अंबाला से 21, चंडीगढ़ से 19, फतेहाबाद से 18, हिसार से 18, सिरसा से 15, नूंह से 15, रोहतक से 18, कुरुक्षेत्र से 19, नारनौल से 24, जींद से 15, पानीपत से 15, पलवल से 28, रेवाड़ी से 28, कैथल से 15, फरीदाबाद से 46 बसें शामिल हैं।
सोनीपत से 25 बसें चल रही
वहीं सोनीपत जिले से 25 बसों का प्रयागराज के महाकुंभ के लिए संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा झज्जर से 28, करनाल से 28, भिवानी से 14, यमुनानगर से 15 और चरखी दादरी से 16 बसों का प्रतिदिन संचालन किया जा रहा है।
[ad_2]
हरियाणा से महाकुंभ के लिए जारी रहेगी बस सेवा: अनिल विज का ऐलान; बोले- प्रति किलोमीटर 43.85 रुपए मिल रहे, रोजाना चल रही 595 बसें – Haryana News