in

नेतन्याहू की धमकी के बाद सहमा हमास, 2 और इजरायली बंधकों कि किया रिहा – India TV Hindi Today World News

नेतन्याहू की धमकी के बाद सहमा हमास, 2 और इजरायली बंधकों कि किया रिहा – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : PTI
हमास ने 2 इजरायली बंधकों को किया रिहा।

रफह (गाजा पट्टी): इजरायल और हमास के बीच संघर्षविराम के तहत शनिवार को छह इजरायली बंधकों में से दो को रेड क्रॉस को सौंप दिया गया है। दो बंधकों – ताल शोहम (40) और एवेरा मेंगिस्टू (39) को नकाबपोश और हथियारबंद हमास लड़ाके मंच पर लाए और उसके बाद उन्हें रेड क्रॉस की एम्बुलेंस में बैठा दिया गया। इसके बाद एम्बुलेंस इजरायल में एक नजदीकी क्रॉसिंग की ओर बढ़ गई।

इजरायल और हमास के बीच बंधकों और कैदियों की रिहाई ऐसे वक्त में हो रही है जब हमास के चरम पंथियों ने अगवा किए गए दो छोटे बच्चों की मां शिरी बिबास के बजाए किसी और का शव सौंप दिया था और इसे लेकर फिलस्तीन खफा है। हमास ने दो बेटों के शवों के साथ महिला का जो शव सौंपा था वह फिलस्तीन की किसी महिला का था, बच्चों की मां शिरी बिबास का नहीं।

नेतन्याहू ने दी है हमास को धमकी

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे समझौते का “क्रूर और दुर्भावनापूर्ण उल्लंघन” करार दिया था और बदला लेने का प्रण किया है वहीं हमास ने कहा कि यह एक गलती थी। शनिवार को रिहा किये जा रहे छह बंधक, संघर्षविराम के प्रथम चरण के तहत रिहा किये जाने वाले अंतिम जीवित व्यक्ति हैं। इथियोपियाई-इजराइली मेंगिस्टू को 2014 में गाजा में बंदी बनाया गया था। मेंगिस्टू के परिवार ने रिहाई पर गीत गाए। उत्तरी इजराइली गांव माले त्ज़्विया के शोहम अपनी पत्नी के परिवार से मिलने किबुत्ज़ बेरी गए थे तभी सात अक्टूबर 2023 को हमास के चरमपंथियों ने वहां हमला कर दिया था। (एपी)

 

Latest World News



[ad_2]
नेतन्याहू की धमकी के बाद सहमा हमास, 2 और इजरायली बंधकों कि किया रिहा – India TV Hindi

Russia, U.S. representatives to meet again within two weeks, senior Russian diplomat says Today World News

Russia, U.S. representatives to meet again within two weeks, senior Russian diplomat says Today World News

ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच में भारत का राष्ट्रगान बजा:  लाहौर स्टेडियम में दर्शक शोर मचाने लगे, फिर ऑस्ट्रेलिया का एंथेम बजाया गया Today Sports News

ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच में भारत का राष्ट्रगान बजा: लाहौर स्टेडियम में दर्शक शोर मचाने लगे, फिर ऑस्ट्रेलिया का एंथेम बजाया गया Today Sports News