[ad_1]
Agency:News18 Haryana
Last Updated:
Haryana Viral Video: हरियाणा के रेवाड़ी में पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले बदमाश रोहित उर्फ कालियां को गिरफ्तार कर स्कर्ट पहनाकर बाजार में घुमाया. दुकानदारों ने पुलिस की तारीफ की.
रेवाड़ी में पुलिस ने एक बदमाश को अच्छा सबक सिखाया और जनता के सामने भी मिसाल पेश की.
हाइलाइट्स
- हरियाणा पुलिस ने बदमाश को स्कर्ट पहनाकर बाजार में घुमाया.
- आरोपी रोहित 12 साल बाद जेल से छूटकर फिर बदमाशी करने लगा था.
- पुलिस की कार्रवाई से दुकानदारों ने की तारीफ.
रेवाड़ी. हरियाणा के रेवाड़ी में पुलिस ने एक बदमाश को अच्छा सबक सिखाया और जनता के सामने भी मिसाल पेश की. यहां पर चोरी और रंगदारी के नाम पर व्यापारियों को डराने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया और फिर सरेआम उसका जुलूस निकाला. आरोपी को भरे बाजार में स्कर्ट पहनाकर घुमाया गया और उसकी परेड करवाई. पुलिस की इस कार्रवाई से दुकानों ने भी तारीफ की.
जानकारी के अनुसार, 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी और भजन का बाग निवासी बदमाश रोहित उर्फ कालियां पर यह आरोप है. सज्जन नाम के एक व्यक्ति से 10 लाख रुपये की रंगदारी के नाम पर मांगे गए थे और शहर के थाना में केस दर्ज कया गया था. गुरुवार को आरोपी की गिरफ्तारी की गई थी.
बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद पुरानी तहसील के पास क्राइम ब्रांच के थाने से पुलिस जवान आरोपी को हथकड़ी में लेकर निकले और लड़की की स्कर्ट में पैदल आरोपी को बाजार में घुमाया. आरोपी को पुरानी सब्जी मंडी से होते हुए मेन बाजार मोती चौक ले जाया गया. पता चला है कि आरोपी रोहित 12 साल बाद जेल से छूटकर बाहर आया था और फिर से बदमाशी करने लगा था.
Extortionist paraded publicly in skirt in Rewari, Haryana Public Praises @police_haryana.#haryanapolice #haryana pic.twitter.com/4yobGp1BDG
— Vinod Katwal (@Katwal_Vinod) February 22, 2025
[ad_2]