[ad_1]
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे
जयपुरः राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की सीनियर नेता वसुंधरा राजे सिंधिया को लेकर सियासी गलियारों को में अटकलें हैं कि उन्हें बीजेपी में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। ऐसी अटकलें हैं कि वसुंधरा राजे को बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है। इस संबंध में उस समय अटकलें और तेज हो गई जबकि वसुंधरा राजे हाल में ही चारभुजा नाथ जी का दर्शन करने मंदिर पहुंच गईं। चार भुजा नाथ मंदिर जाने का वीडियो भी सामने आया है।
चारभुजा नाथ जी का दर्शन करने पहुंची वसुंधरा
दरअसल, वसुंधरा राजे कुछ भी नया करने जाती हैं, उससे पहले चारभुजा नाथ जी का दर्शन करने जाती हैं और उनका आशीर्वाद लेने के बाद ही कुछ नया करती हैं। परिवर्तन यात्रा हो या सुराज संकल्प यात्रा.. दोनों बार यहीं से निकली थी और वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री बनीं थीं।
वसुंधरा राजे के इस बयान से अटकलें तेज
वसुंधरा राजे चुनाव से पहले सबसे पहले यहीं से यात्रा का आगाज करती हैं। एक बार फिर से वसुंधरा राजे चारभुजा का दर्शन करने पहुंची। चार भुजा नाथ के दरबार में वसुंधरा राजे को यह बोलते सुना जा सकता है कि वह जो भी अच्छा काम करने जाती हैं। यहीं से उसकी शुरुआत करती हैं। 20 साल पहले इसकी शुरुआत की थी। एक बार फिर यहां आयी हूँ। चार भुजा नाथ जी से जब भी हमने कुछ मांगा उन्होंने मुझे दिया। वसुंधरा राजे के इस बयान के कई अर्थ निकाले जा रहे हैं।
यहां देखें वीडियो
चारभुजा नाथ जी की भक्ति में लीन वसुंधरा राजे
मंदिर में वसुंधरा राजे सिंधिया ने ‘चारभुजा नाथ जी की जय’ नारा भी लगाया। चारभुजा नाथ जी के शरण में पहुंचे वसुंधरा ने वहां पर मौजूद पुजारियों का अपने परिवार का सदस्य भी बताया। उन्होंने कहा कि वह यहां पर समय-समय पर आती रहती हैं।
बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल खत्म हो चुका है साथ ही वह केंद्र में मंत्री भी बन चुके हैं। नड्डा के कार्यकाल को नए अध्यक्ष के चुनाव तक बढ़ाया गया है। माना जा रहा है कि बीजेपी को नया अध्यक्ष अगले कुछ महीने के अंदर मिल सकता है।
[ad_2]
क्या वसुंधरा राजे बीजेपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने जा रही हैं? – India TV Hindi