in

पाकिस्तान से आकर शुरू की थी छोटी-सी फल की दुकान,आज तीसरी पीढ़ी चला रही कारोबार Haryana News & Updates

पाकिस्तान से आकर शुरू की थी छोटी-सी फल की दुकान,आज तीसरी पीढ़ी चला रही कारोबार Haryana News & Updates

[ad_1]

Agency:News18 Haryana

Last Updated:

अंबाला में ‘जॉली फ्रूट’ नामक दुकान 1956 में पाकिस्तान से आए व्यक्ति ने खोली थी. यह दुकान 70 साल पुरानी है और यहां अफ्रीका, नीदरलैंड, इराक जैसे देशों के फल मिलते हैं.

X

फलों की दुकान.

हाइलाइट्स

  • अंबाला में 70 साल पुरानी ‘जॉली फ्रूट’ दुकान है.
  • 1956 में पाकिस्तान से आए व्यक्ति ने दुकान खोली थी.
  • दुकान में देश-विदेश के फल मिलते हैं.

अंबाला. हरियाणा के अंबाला जिले में एक ऐसी फल की दुकान है, जहां आपको देश-विदेश के फल आसानी से मिल जाएंगे. खास बात यह है कि इस दुकान को पाकिस्तान से भारत आकर एक व्यक्ति ने खोला था और आज तीसरी पीढ़ी इसे चला रही है. इस दुकान में अफ्रीका, नीदरलैंड और इराक जैसे देशों के फल भी मिलते हैं. यह दुकान लगभग 70 साल से भी ज्यादा पुरानी है और अंबाला में काफी मशहूर है.

अंबाला शहर के गुड मंडी में स्थित इस दुकान का नाम ‘जॉली फ्रूट’ है, जिसे 1956 में पाकिस्तान से आए एक व्यक्ति ने शुरू किया था. दुकान मालिक के पोते सौरभ जॉली ने लोकल 18 को बताया कि उनके दादा ने 1956 में ‘जॉली फ्रूट’ के नाम से यह दुकान शुरू की थी और तब से लेकर आज तक यह दुकान चल रही है. उनके दादा पाकिस्तान के रावलपिंडी से अंबाला आए थे और यहां आकर उन्होंने यह दुकान खोली थी.

दुकान में मिलते हैं हर तरह के देशी और विदेशी फल
सौरभ जॉली ने बताया कि उनकी दुकान में हर तरह के देशी और विदेशी फल मिलते हैं और वे शादियों में फ्रूट के स्टाल भी लगाते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी दुकान में भारत के ऑफ-सीजन के फल तो मिलते ही हैं, साथ ही चीन, यूएसए, चिली, नीदरलैंड जैसे तमाम देशों के विभिन्न तरह के फल भी मिलते हैं. उन्होंने कहा कि अंबाला में उनकी दुकान काफी पुरानी है और यहां हर तरह के देशी और विदेशी फल मिलते हैं. उन्होंने कहा कि उनके दादा द्वारा लगाया गया यह वृक्ष आज भी उसी प्रकार फल-फूल रहा है जैसे पहले था.

homeharyana

पाकिस्तान से आकर शुरू की थी छोटी-सी फल की दुकान,आज तीसरी पीढ़ी चला रही कारोबार

[ad_2]

Jind News: कुणाल अग्रवाल बने सफीदों बार एसोसिएशन के प्रधान  haryanacircle.com

Jind News: कुणाल अग्रवाल बने सफीदों बार एसोसिएशन के प्रधान haryanacircle.com

Aadhaar Card में मोबाइल नंबर, नाम और पता कितनी बार कर सकते हैं अपडेट, जानें डिटेल्स – India TV Hindi Today Tech News

Aadhaar Card में मोबाइल नंबर, नाम और पता कितनी बार कर सकते हैं अपडेट, जानें डिटेल्स – India TV Hindi Today Tech News