{“_id”:”67b974aae232db2dcf0b7200″,”slug”:”former-minister-aseem-goyal-post-is-going-viral-2025-02-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala: पूर्व मंत्री असीम गोयल की पोस्ट हो रही वायरल, खुद को बताया मिनिस्टर, सोशल मीडिया पर मजे ले रहे लोग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पुरानी और नई पोस्ट। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अंबाला शहर से पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल की तरफ से सोशल मीडिया की गई पोस्ट चर्चा का विषय बनी हुई है। पूर्व मंत्री ने अपने फेसबुक अकाउंट पर निकाय चुनाव को लेकर एक पोस्ट की है, जो अब चर्चा का विषय बनी हुई है। इस पोस्ट में असीम गोयल को मंत्री बताया गया है।
Trending Videos
ऐसे में जब यह पोस्ट वायरल हो गई तो असीम गोयल के फेसबुक अकाउंट से उस पोस्ट को हटाकर नई पोस्ट डाल दी गई। जिसमें किसी भी पद का कोई जिक्र नहीं था। मगर पुरानी पोस्ट के वायरल होने से लोग चुटकियां ले रहे हैं। वायरल पोस्ट में असीम गोयल पर परिवहन, महिला जैसे विभागों का मंत्री बताया गया है। जबकि यह विभाग पिछले कार्यकाल में असीम गोयल के पास थे।