{“_id”:”67b8d6e7d67b77a0ee0e3952″,”slug”:”information-about-government-schemes-was-given-by-setting-up-a-stall-in-the-mega-service-camp-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-130330-2025-02-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: मेगा सर्विस कैंप में स्टॉल लगाकर दी सरकारी योजनाओं की जानकारी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मेगा सर्विस कैंप में लगे स्टॉल का निरीक्षण करते न्यायाधीश डीआर चालिया।
भिवानी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पवन कुमार के मार्गदर्शन में गांव कुगड़ के वीर शहीद धर्मवीर गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मेगा सर्विस कैंप का आयोजन किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया ने मेगा कैंप में रिबन काट शुभारंभ किया ओर स्कूल प्रांगण में पौधरोपण करके पर्यावरण संरक्षण का मैसेज दिया। इस मेगा सर्विस कैंप में जनता से सीधे रूप से जुड़े विभिन्न 27 विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का मौके पर लाभ दिया गया।
Trending Videos
मेगा कैंप के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा लोगों को प्रमुख योजनाओं व सरकारी सहायता की जानकारी दी जा रही है। इस दौरान स्कूल बच्चों को आयोजित मेगा कैंप में सड़क हादसों की रोकथाम के लिए यातायात पुलिस द्वारा यातायात के नियम, हेलमेट का प्रयोग करने व रोड सेफ्टी, साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से बताया गया। स्टॉल के माध्यम से पुलिस हेल्प लाइन नंबरों के बारे में बताया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ चेकअप सहित निशुल्क दवाई का वितरण किया व ग्राम वासियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए।
जिला कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृति, मकान मरम्मत सहायता राशि, विवाह पंजीकरण आदि अनेक योजनाओं के बारे में तथा समाज कल्याण द्वारा विभिन्न पेंशन योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। कृषि विभाग और बागवानी विभाग द्वारा किसानों को खेती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई गई। श्रम विभाग द्वारा श्रमिक कार्ड व उनको दी जाने वाली आर्थिक सहायता के बारे में बताया गया।
मेगा कैंप में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया गया। बिजली निगम द्वारा स्टॉल लगाकर बिजली मीटर के लिए नए कनेक्शन, सरचार्ज माफी, बिल ठीक करवाना, बिजली का लोड कम करवाना व बढ़वाना तथा ट्रांसफर करवाने का कार्य किया गया। सरल केंद्र की स्टॉल पर काफी संख्या में फैमिली आईडी, वोट, आधार कार्ड बनाए। इस अवसर पर गांव कुंगड़ सरपंच प्रतिनिधि नवीन, रोहित सरपंच, सुनील सरपंच भैणी जाटान, स्कूल प्रधानाचार्य महेश शर्मा मौजूद रहे।
[ad_2]
Bhiwani News: मेगा सर्विस कैंप में स्टॉल लगाकर दी सरकारी योजनाओं की जानकारी