{“_id”:”67b9556152645c2a3f0b050a”,”slug”:”ips-neelambari-jagdale-becomes-dig-of-ludhiana-2025-02-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”आईपीएस नीलांबरी जगदले: चंडीगढ़ में लेडी सिंघम के नाम से मशहूर नीलांबरी बनीं लुधियाना की डीआईजी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आईपीएस नीलांबरी जगदले – फोटो : फाइल
विस्तार
आईपीएस निलांबरी जगदले को लुधियाना का डीआईजी नियुक्त किया गया है। अभी वह डीआईजी इंटेलिजेंस के तौर पर तैनात थी। उससे पहले वे डीआईजी रोपड़ का कार्यभार संभाल रही थी।
Trending Videos
बता दें कि निलांबरी जगदले चंडीगढ़ में भी एसएसपी रह चुकी हैं। वह यूटी की पहली महिला एसएसपी थी। चंडीगढ़ में लोग उन्हें लेडी सिंघम के नाम से जानते हैं। अपराधियों में उनके नाम का खौफ था। कई गैंगस्टरों पर सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी हैं।
चंडीगढ़ में छिपकर बैठे नामी गैंगस्टर दिलप्रीत उर्फ बाबा को भी नीलांबरी के नेतृत्व में ही पैर में गोली मारकर सुरक्षित पकड़ा गया था। उन्होंने खुद चंडीगढ़ के एक बड़े होटल में रेड कर 16 लाख का जुआ पकड़ा था। वह अब तक चंडीगढ़ में सबसे बड़ी जुए की रिकवरी थी। रेड के दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों के मोबाइल स्विच ऑफ करवा दिए थे और होटल में पहुंचने के बाद अधिकारियों को रेड करने के लिए कहा था।
डीआईजी रोपड़ रहते हुए भी उन्होंने कई कुख्यात गैंगस्टरों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। कहा जाता है कि अपराधियों को पकड़ने के लिए नीलांबरी खुद इंफॉर्मेशन जुटाती हैं और फिर पकड़ने के निर्देश देती हैं। अब लुधियाना में जिम्मेदारी मिलने के बाद उनके सामने एक बड़ा चैलेंज होगा, क्योंकि लुधियाना पंजाब का सबसे बड़ा जिला है।
निलांबरी ट्रेनिंग के बाद एसएसपी फाजिल्का, डीसीपी लुधियाना, एआईजी स्टेट एंड साइबर क्राइम, डिप्टी डायरेक्टर इन पंजाब पुलिस अकादमी, फिल्लौर एसएसपी पठानकोट (पंजाब एसेंबली इलेक्शन), एसएसपी रोपड़ की पोस्ट संभाल चुकी हैं
[ad_2]
आईपीएस नीलांबरी जगदले: चंडीगढ़ में लेडी सिंघम के नाम से मशहूर नीलांबरी बनीं लुधियाना की डीआईजी