[ad_1]
Champions Trophy 2025 AUS vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चौथा मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लाहौर में खेला जाएगा. ये दोनों टीमें ग्रुप बी में शामिल हैं. यह ग्रुप बी का दूसरा मैच होगा. इस ग्रुप का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया था. इसे दक्षिण अफ्रीका ने जीत लिया था. ऑस्ट्रेलियाई टीम स्टीव स्मिथ की कप्तानी में खेलेगी. वहीं इंग्लैंड की कमान जोस बटलर के हाथों में होगी.
ऑस्ट्रेलियाई टीम के बॉलिंग अटैक में एडम जाम्पा सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया सीन एबॉट, नाथन एलिस और आरोन हार्डी को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू शॉर्ट और ट्रेविस हेड ओपनिंग करने आ सकते हैं. मार्नस लाबुशेन और जोश इंग्लिस भी मैदान पर उतर सकते हैं.
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले भारत के खिलाफ वनडे सीरीज खेली. लेकिन इसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड ने भारत को कड़ी टक्कर दी थी. अब टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो बेन डकेट और फिलिप साल्ट को ओपनिंग का मौका मिल सकता है. जो रूट टीम के अनुभवी खिलाड़ी हैं. वे भी मैदान पर उतर सकते हैं. हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टन और ब्रायडन कार्स भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन –
ऑस्ट्रेलिया : मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), आरोन हार्डी, सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम जाम्पा
इंग्लैंड : फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड
यह भी पढ़ें : IND vs PAK Live Streaming: भारत-पाकिस्तान के बीच दुबई में मुकाबला, जानें कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच
[ad_2]
ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच, प्लेइंग इलेवन में इन्हें मिल सकती है जगह