in

सलमान रुश्दी पर हमला करने वाला दोषी करार: 23 अप्रैल को सजा सुनाई जाएगी, 30 साल से ज्यादा की कैद हो सकती है Today World News

सलमान रुश्दी पर हमला करने वाला दोषी करार:  23 अप्रैल को सजा सुनाई जाएगी, 30 साल से ज्यादा की कैद हो सकती है Today World News

[ad_1]

न्यूयॉर्क5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सलमान रुश्दी पर 12 अगस्त 2022 को न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम के दौरान हमला हुआ था। इसमें उनकी एक आंख खराब हो गई।

भारतीय मूल के लेखक सलमान रुश्दी पर चाकू से हमला करने वाले हादी मतार (27 साल) को न्यूयॉर्क की एक अदालत ने हत्या की कोशिश और हमले का दोषी माना है। मतार ने अगस्त 2022 में न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम के दौरान रुश्दी पर चाकू से 15 बार हमला किया था।

रुश्दी के सिर, गर्दन, धड़ और बाईं हथेली पर गंभीर चोटें आई थीं। उनकी एक आंख की रोशनी चली गई थी। नस कट जाने के वजह से एक हाथ लकवाग्रस्त हो गया था। इसके अलावा उनके लीवर और आंतों को भी गंभीर नुकसान पहुंचा था।

मतार की सजा की तारीख 23 अप्रैल तय की गई है। माना जा रहा है कि उसे अब 30 साल से ज्यादा जेल हो सकती है।

हमलावर हादी मतार शुक्रवार को कोर्ट में पेश हुआ।

हमलावर हादी मतार शुक्रवार को कोर्ट में पेश हुआ।

रुश्दी ने कोर्ट में खुद गवाही दी, कहा- लगा कि मरने वाला हूं न्यूयॉर्क के चौटाउक्वा काउंटी कोर्ट में इस मामले की 2 सप्ताह तक सुनवाई चली। कोर्ट ने मतार को रुश्दी का इंटरव्यू ले रहे हेनरी कीज को घायल करने का भी दोषी माना। कीज को सिर में मामूली चोट लगी थी। रुश्दी पर जब यह हमला हुआ तब उस कमरे में 1000 से ज्यादा लोग थे।

इस मामले में सुनवाई के दौरान 77 साल के सलमान रुश्दी ने खुद अदालत में गवाही दी। रुश्दी ने जूरी को बताया कि शुरू में उन्हें लगा कि हमलावर ने उन्हें मुक्का मारा है। लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि उनके कपड़ों से बहुत ज्यादा खून निकल रहा है। उन पर कई बार चाकू से हमला हुआ। इस दौरान उन्हें लगा कि वह मरने वाले हैं।

रुश्दी ने अदालत में खराब हो चुकी दाहिनी आंख को दिखाने के लिए अपने काले लेंस वाले चश्मे को भी हटाया। रुश्दी ने शरीर के उन हिस्सों की ओर भी इशारा किया जहां उन्हें चाकू लगी थी। लेखक ने कहा कि अब वे पहले जितने ऊर्जावान नहीं रहे।

वहीं, दोषी करार दिए गए मतार ने अपने बचाव में गवाही नहीं दी। उसके वकील ने भी अपने किसी भी गवाह को बुलाने से इनकार कर दिया।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
सलमान रुश्दी पर हमला करने वाला दोषी करार: 23 अप्रैल को सजा सुनाई जाएगी, 30 साल से ज्यादा की कैद हो सकती है

रेलवे ने 25 से 28 फरवरी तक 32 ट्रेनें कर दी हैं कैंसिल, कुंभ स्पेशल भी हैं रद-List – India TV Hindi Politics & News

रेलवे ने 25 से 28 फरवरी तक 32 ट्रेनें कर दी हैं कैंसिल, कुंभ स्पेशल भी हैं रद-List – India TV Hindi Politics & News

Kash Patel sworn in at White House as new FBI director, calls it the ‘greatest honour’ Today World News

Kash Patel sworn in at White House as new FBI director, calls it the ‘greatest honour’ Today World News