in

Google ने किया कमाल! अब iPhone में भी मिलेगा Android वाला यह गजब फीचर Today Tech News

Google ने किया कमाल! अब iPhone में भी मिलेगा Android वाला यह गजब फीचर Today Tech News

[ad_1]

iPhone के कुछ फीचर्स Android में नहीं मिलते और Android के कुछ फीचर्स के लिए iPhone यूजर्स तरसते हैं. अब कम से कम एक फीचर के लिए ऐसा नहीं होगा. दरअसल, एंड्रॉयड के एक फेमस फीचर को Google अब आईफोन यूजर्स के लिए भी ले आई है. इसकी मदद से उनके लिए स्क्रीन पर दिख रही किसी भी चीज को इंटरनेट पर सर्च करना आसान होगा. आइए जानते हैं कि यह क्या फीचर है और कैसे काम करता है.

अब आईफोन में भी मिलेगा लेंस स्क्रीन-सर्चिंग फीचर

गूगल ने आईफोन के लिए लेंस स्क्रीन-सर्चिंग फीचर को रोलआउट कर दिया है. यह फीचर गूगल क्रॉम और गूगल सर्च ऐप में स्क्रीन पर दिख रही किसी भी चीज को सर्च करने की सुविधा देता है. यह एंड्रॉयड के ‘सर्किल टू सर्च’ की तरह काम करता है. इसमें यूजर्स ड्रॉइंग, हाइलाइटिंग या गूगल लेंस पर टैप कर स्क्रीन पर दिख रही किसी भी चीज की जानकारी इंटरनेट से ले सकते हैं. उदाहरण के तौर पर आपको किसी सेलिब्रिटी के हाथ में कोई बैग नजर आया है. आप इस पर सर्किल या टैप कर इसके बारे में अधिक जानकारी ले सकते हैं. इस फीचर में गूगल इससे जुड़ी रेलिवेंट जानकारी आपके सामने रखती है और आप फॉलो-अप प्रश्न भी पूछ सकते हैं.

आईफोन पर कैसे करें इस फीचर को यूज?

इस फीचर को यूज करने के लिए क्रॉम या गूगल सर्च ऐप में थ्री-डॉट मेनू पर टैप कर करें. यहां आपको सर्च स्क्रीन विद गूगल लेंस ऑप्शन नजर आएगा. आगे चलकर एड्रेस बार में ही लेंस आइकन उपलब्ध हो जाएगा. इसके बाद लंबा झंझट नहीं होगा और सिर्फ इस आइकन पर टैप कर चीजों के बारे में जानकारी ली जा सकेगी. यह फीचर इसी हफ्ते पूरी दुनिया के आईफोन यूजर्स के लिए रोलआउट होना शुरू हुआ है. इसे यूज करने के लिए क्रॉम और गूगल सर्च ऐप को अपडेट जरूर कर लें.

ये भी पढ़ें-

भारत का अपना AI मॉडल बनाने के लिए इतनी कंपनियों ने दिखाई दिलचस्पी, सरकार के पास पहुंचे प्रस्ताव

[ad_2]
Google ने किया कमाल! अब iPhone में भी मिलेगा Android वाला यह गजब फीचर

Top Saudi commentators call for two-state solution ahead of Arab summit on Trump’s Gaza solution Today World News

Top Saudi commentators call for two-state solution ahead of Arab summit on Trump’s Gaza solution Today World News

हमास ने दिया धोखा? जानिए बंधकों के शवों की वापसी के बाद क्यों भड़का इजरायल – India TV Hindi Today World News

हमास ने दिया धोखा? जानिए बंधकों के शवों की वापसी के बाद क्यों भड़का इजरायल – India TV Hindi Today World News