{“_id”:”67b8ca48edea77ae2c020b87″,”slug”:”vistadome-coach-running-between-kalka-shimla-started-losing-speed-ambala-news-c-36-1-amb1001-137983-2025-02-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: कालका-शिमला दौड़ रहे विस्टाडोम कोच की बिगड़ने लगी चाल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कालका-शिमला रेल सेक्शन पर चलने वाले विस्टाडोम कोच के खिड़कियों पर जमी धूल-मिट्टी। एक्स
अंबाला। कालका-शिमला सेक्शन पर दौड़ रहे विस्टाडोम कोच की हालत बद से बदतर होने लगी है। कोच का रखरखाव नहीं होने के कारण ऐसी परेशानी का सामना यात्रियों को करना पड़ रहा है। इस परेशानी को ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों ने रेलमंत्री सहित डीआरएम को एक्स के माध्यम से साझा किया है, जिससे कि व्यवस्थाओं में सुधार हो सके।
Trending Videos
ऐसी एक शिकायत दिल्ली निवासी सुधीर शर्मा की ओर से की गई। एक्स के माध्यम से की गई शिकायत में यात्री ने बताया कि उसने ट्रेन नंबर 52444 शिमला-कालका एक्सप्रेस में 945 रुपये खर्च करके ईवी-1 कोच में परिजनों संग टिकटें ली थीं लेकिन कोच की हालत देखकर लग रहा था कि वर्षों से इसकी सफाई नहीं हुई थी।
हैरानी की बात थी कि जिस विस्टाडोम कोच को सैलानियों के लिए विशेष तौर पर तैयार किया था, जिससे कि वो विश्व धरोहर रेल खंड की खूबसूरती को बड़े-बड़े शीशों के माध्यम से निहार सकें, उन्हीं शीशों पर गंदगी व धूल जमी हुई थी। इसी प्रकार कोच की खिड़कियों पर भी गंदगी का आलम था जबकि कोच में अन्य सुविधाओं का भी बुरा हाल था। पैनोरमिक कोच का इंतजार ः कालका-शिमला सेक्शन पर यात्रियों को रोमांचक सफर प्रदान करने के लिए रेलवे द्वारा पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं। इस सेक्शन पर कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री में निर्मित आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित पैनोरमिक कोच का संचालन किया जाएगा। कोच का ट्रायल कई बार हो चुका है।
मुख्य सुरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को दुरुस्त करने के लिए आरसीएफ कपूरथला की टीम भी डटी हुई है। इस संबंध में उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि आगामी कुछ दिनों में पैनोरमिक कोच का फाइनल ट्रायल किया जा सकता है। इसके बाद किराए व समय सारिणी को लेकर प्रक्रिया आरंभ की जाएगी।
कालका-शिमला रेल सेक्शन पर चलने वाले विस्टाडोम कोच के खिड़कियों पर जमी धूल-मिट्टी। एक्स