{“_id”:”67b8d29ac6800b371109b930″,”slug”:”bike-rider-cook-died-charkhi-dadri-news-c-21-hsr1038-570983-2025-02-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: क्रशर जोन में डंपर की टक्कर से बाइक सवार कुक की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पुलिस चौकी में पोस्टमार्टम के लिए कागजी कार्रवाई करते जांच अधिकारी व मौजूद परिजन।
चरखी दादरी/झोझूकलां। गांव कलियाणा क्रशर जोन में वीरवार रात तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान यूपी के बांदा जिले के गांव हस्तम निवासी विरेंद्र (26) के रूप में हुई है। मृतक के भाई के बयान पर झोझूकलां थाना पुलिस ने अज्ञात चालक पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
जांच अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि वीरवार रात को उन्हें कलियाणा स्थित चौधरी क्रशर के पास किसी व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। इसके बाद टीम मौके पर पहुंची तो मृतक का भाई विष्णु मौके पर मिला। उसने बताया कि विरेंद्र करीब छह माह से क्रशर पर कुक (रसोइया) का काम करता था।
वीरवार रात को विरेंद्र बाइक लेकर और विष्णु पैदल अपने-अपने क्रशर पर जा रहे थे। उसी दौरान कलियाणा की ओर से एक तेज रफ्तार ट्रक ने विरेंद्र की बाइक को टक्कर मार दी। उस दौरान विष्णु कुछ दूरी पर था और हादसे के बाद उसके पास पहुंचा। उसने देखा तो आरोपी ट्रक चालक मौके से भाग गया। बाद में उसने विरेंद्र को होश में लाने की कोशिश की, लेकिन तब तक विरेंद्र की मौत हो चुकी थी। सूचना के बाद पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया और नागरिक अस्पताल में लाकर पोस्टमार्टम कराया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: क्रशर जोन में डंपर की टक्कर से बाइक सवार कुक की मौत