{“_id”:”67b8d12446f22284a80cf673″,”slug”:”agroha-medical-college-students-won-seven-medals-hisar-news-c-21-hsr1020-570921-2025-02-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ने विद्यार्थियों ने जीते सात पदक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में विजेताओं को सम्मानित करते डॉ. डीपी वत्स व अन्य।
अग्रोहा। श्री गुरु गोबिंद सिंह त्रिशताब्दी विश्वविद्यालय (एसजीटी) गुरुग्राम की ओर से आयोजित युवा महोत्सव जेनेसिस में शानदार प्रदर्शन करते हुए महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा के विद्यार्थियों ने सात पदक जीते। कॉलेज पहुंचे विद्यार्थियों काे पूर्व सांसद जनरल डीपी वत्स, महाविद्यालय निदेशक डॉ अलका छाबड़ा, प्रशासनिक निदेशक डॉ आशुतोष शर्मा, स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ मोनिका जैन, ओएसडी गोपेश शर्मा ने सम्मानित किया।
Trending Videos
डॉ. अलका छाबड़ा, प्रशासनिक निदेशक डॉ. आशुतोष शर्मा ने बताया कि एसजीटी यूनिवर्सिटी गुरुग्राम में 18-20 फरवरी तक आयोजित जेनेसिस युवा महोत्सव में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज से सात प्रतियोगिताओं में भाग लिया गया था। मनोरोग विभाग से पीजी डॉ. अभिषेक ने शतरंज में, एमबीबीएस की छात्रा जाह्नवी सिंह ने काव्य पाठ में स्वर्ण पदक जीता। जाह्नवी व सुमित ने संयुक्त रूप से स्वर्ण पदक, फुटबाल, बास्केटबाल और बैडमिंटन टीमों ने स्वर्ण पदक जीता। वॉलीबाल की टीम ने रजत पदक हासिल किया।
[ad_2]
Hisar News: इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ने विद्यार्थियों ने जीते सात पदक