[ad_1]
कंपनी चयन का काम हुआ पूरा, बसों की खरीद को हाई पावर वर्क्स परचेज कमेटी में रखा जाएगा
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। गुरुग्राम और फरीदाबाद को मिलने वाली 100-100 ई-एसी बसों की खरीद मामले को सीएम की अध्यक्षता में होने वाली हाई पावर वर्क्स परचेज कमेटी में रखा जाएगा। बसों के लिए केंद्र सरकार ने एक कंपनी का चयन कर लिया है। ऐसे में इस एजेंडे को निकाय चुनाव बाद पास कराया जाएगा।
गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) की ओर से शहर में गुरुगमन नाम से सिटी बस सेवा का संचालन किया जा रहा है। जीएमसीबीएल की ओर से सेक्टर दस और सेक्टर 52 बस स्टैंड से विभिन्न रूटाें पर 150 बसों का संचालन हो रहा है। अभी पूरे जिले में गुरुगमन की बस सेवा बेहतर नहीं है। ऐसे में इसके सुधार के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। जीएमडीए चरणबद्ध तरीके से बसों की संख्या बढ़ाने पर काम कर रहा है। ई-बसें आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा खरीदी जा रही है।
केंद्र सरकार ने इसके लिए जेबीएम कंपनी का नाम तय कर लिया है। कंपनी को प्रदेश में 450 बसों की सप्लाई करनी है। एसी बसें नौ मीटर की स्टैंडर्ड फ्लोर की होंगी। वहीं, 250 बसें रोडवेज को मिलेंगी। गुरुग्राम में 100 बसें द्वारका एक्सप्रेसवे से सटे सेक्टरों, दिल्ली एयरपोर्ट, सेक्टर 56 और शहर की रूटों पर यातायात सुविधा बेहतर होगी। जीएमडीए के मोबिलिटी डिवीजन के मुख्य महाप्रबंधक कर्नल आरडी सिंघल ने बताया कि 100 बसें गुरुग्राम को अलाॅट हुई हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इसके लिए टेंडर फाइनल कर लिया है। अधिकारी ने बताया कि इन बसों के खरीद को लेकर हाई पावर वर्क्स परचेज कमेटी में रखा जाएगा। मंजूरी के बाद कंपनी से अन्य औपचारिकताएं की जाएंगी। इस बारे में मुख्य महाप्रबंधक आरडी सिंघल बृहस्पतिवार को जीएमसीबीएल के अतिरिक्त सीईओ से मिले और इस पर चर्चा की। जीएमडीए के मोबिलिटी डिविजन के अनुसार जिले में बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए वर्ष 2031 तक गुरुग्राम में 1025 बसों की आवश्यकता होगी। इसी को ध्यान में रखकर नए बस स्टैंड बनवाने को लेकर कदम उठाए जा रहे हैं। सेक्टर-48 में बस डिपो निर्माण चल रहा है। यहां पर ई-बसों की चार्चिंग की सुविधा भी होगी। इसके साथ ही सेक्टर 113 में जल्द जमीन मिलने की उम्मीद है। यहा पर 100 बसों की क्षमता वाला डिपो बनवाया जाएगा।
चार्जिंग स्टेशन का होगा ट्रायल
गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) के सेक्टर-10 स्थित बस डिपो में चार्जिंग स्टेशन को बनवा लिया है। यहां पर इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने के लिए 60 से अधिक पॉइंट लगाए गए हैं। पांच एमवीए क्षमता के बिजली कनेक्शन की केबल सेक्टर-9 के बिजली स्टेशन से बस डिपो तक बिछाई जा चुकी है। चार्जिंग स्टेशन का जल्द ट्रायल किया जाएगा। जीएमडीए के अनुसार कंपनी ने सेक्टर दस में ई-बसों के चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम पूरा कर लिया है। अभी इसके लिए मीटर नहीं लगवाया गया है। बसें आने के बाद मीटर लगेगा। ऐसे में अभी इसमें समय लगेगा। चार्जिंग स्टेशन लगवाने वाली कंपनी से सिस्टम की जांच करना चाहती है। ऐसे में इस दौरान बिजली की ज्यादा जरूरत होगी। ऐसे में इस दौरान बस डिपो में दूसरे कार्य नहीं होंगे। जीएमडीए ने जीएमसीबीएल से कहा कि ट्रायल के लिए उपायुक्त इंतजाम कराया जाए।
[ad_2]
Gurugram News: गुरुग्राम-फरीदाबाद को मिलेंगी 100-100 ई-एसी बसें