{“_id”:”67b8cd1eb45042b223013214″,”slug”:”bjp-and-halopa-workers-will-work-together-krishna-bedi-sirsa-news-c-128-1-sir1002-133651-2025-02-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”भाजपा और हलोपा कार्यकर्ता मिलकर करेंगे काम : कृष्ण बेदी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
चुनाव कार्यालय के उदघाटन के दौरान मंच पर उपस्थित भाजपा नेता।
सिरसा। नगर परिषद चुनाव को लेकर शुक्रवार को बीजेपी ने सांगवान चौक पर कार्यालय खोल दिया। कार्यालय का उद्घाटन हरियाणा सरकार के मंत्री कृष्ण बेदी ने किया। उन्होंने कहा कि भाजपा का पूरा चुनाव इसी कार्यालय से संचालित होगा।
Trending Videos
यहां पर सभी व्यवस्थाएं भाजपा-हलोपा कार्यकर्ता मिलकर करेंगे। उन्होंने कहा कि दोनों दल गठबंधन नहीं एक मां के बेटे होकर लड़ेंगे और सिरसा से चेयरमैन प्रत्याशी शांति स्वरूप को सीएम नायब सैनी के निर्देश अनुसार जीताने का काम करेंगे। बेदी ने कहा कि संकल्प पत्र को लेकर तैयारी कर ली गई है। 24 फरवरी को सीएम नायब सिंह सैनी रोहतक में संकल्प पत्र को जारी करेंगे। बेदी ने कहा कि संकल्प पत्र में किया गया हर वादा पूरा होगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले कुछ भी कहें, खिलेगा तो कमल ही। इस दौरान हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा ने कहा कि छोटी-मोटी कोई गलती रह गई है तो सिरसावासी उसे सुधार लें और भाजपा सरकार में अपना हिस्सा डालें। इस मौके पर पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि भाजपा का चेयरमैन बनने के बाद सिरसा में विकास की गति तेज हो जाएगी।
रोड बंद करने से शाम तक लगा रहा जाम
भाजपा कार्यालय के उद्घाटन के चलते ट्रैफिक पुलिस ने सुबह ही डबवाली रोड पर सांगवान चौक के पास एक हिस्से पर अवरोधक लगा दिए। जिस कारण सुबह से लेकर शाम तक सडक़ पर जाम की स्थिति बनी रही। जाम से परेशान चालकों को दूसरे रास्तों से जाना पड़ा। कार्यक्रम शाम चार बजे समाप्त होने के बाद जाम से लोगों को राहत मिली। चालकों का कहना था कि कार्यालय का उद्घाटन होने के चलते ट्रैफिक पुलिस को सड़क को बंद नहीं करना चाहिए था, क्योंकि यह सड़क शहर की मुख्य सड़क है। वाल्मीकि चौक निवासी प्रदीप ने बताया कि उसे हिसार रोड स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में जाना है। 20 मिनट हो गए जाम में फंसे हुए। यही हालत जाम में फंसे सभी वाहन चालकों की रही।
[ad_2]
भाजपा और हलोपा कार्यकर्ता मिलकर करेंगे काम : कृष्ण बेदी