in

आज 6 इजराइली बंधकों को रिहा करेगा हमास: यह पहले से तय संख्या से डबल; इजराइल भी 600 से ज्यादा फिलिस्तीनी छोड़ेगा Today World News

आज 6 इजराइली बंधकों को रिहा करेगा हमास:  यह पहले से तय संख्या से डबल; इजराइल भी 600 से ज्यादा फिलिस्तीनी छोड़ेगा Today World News

[ad_1]

गाजा26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फिलिस्तीन का उग्रवादी संगठन हमास आज यानी शनिवार को 6 इजराइली बंधकों को रिहा करेगा। यह पहले से तय संख्या से डबल है। इसके बदले में इजराइल 602 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेंगा। शनिवार को बंधकों की रिहाई युद्धविराम समझौते के पहले चरण में होने वाली आखिरी रिहाई होगी।

हमास जिन बंधकों को रिहा करेगा उनके नाम एलिया कोहेन, ओमर शेम तोव, ताल शोहम, ओमर वेनकर्ट, हिशाम अल-सईद और एवेरा मेंगिस्टो हैं। पहले खबर आई थी इजराइल अपने बंधकों की रिहाई के बदले अक्टूबर 2023 के बाद से बंधक बनाई गई सभी महिलाओं और 19 साल से कम उम्र के फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा।

इसके साथ ही इजराइल मिस्र बॉर्डर के जरिए गाजा में मलबा हटाने वाली मशीनें ले जाने की परमिशन देगा। पिछले महीने लागू हुए सीजफायर डील के तहत बंधकों और फिलिस्तीनी कैदियों की यह सातवीं अदला-बदली होगी।

रिहा होने वाले बंधक (ऊपर के तीन बंधकों के नाम) एलिया कोहेन (27) , ओमर शेम टोव (21), ताल शोहम (39) (नीचे के तीन बंधकों के नाम) ओमर वेंकर्ट (23), हिशाम अल-सईद (36), एवेरा मेंगिस्टो (38)

रिहा होने वाले बंधक (ऊपर के तीन बंधकों के नाम) एलिया कोहेन (27) , ओमर शेम टोव (21), ताल शोहम (39) (नीचे के तीन बंधकों के नाम) ओमर वेंकर्ट (23), हिशाम अल-सईद (36), एवेरा मेंगिस्टो (38)

गुरुवार को हमास ने 4 बंधकों के शव सौंपे

हमास ने बीते गुरुवार को 4 इजराइली बंधकों के शव इजराइल को लौटाएं हैं। इनमें शिरी बिबास और उनके 2 बच्चे एरियल बिबास और केफिर बिबास के शव शामिल थे। चौथा शव 83 साल के ओडेड लिफिशट्ज का था। हालांकि इजराइल का कहना है कि उसे जो शव सौंपा गया है वो शिरी बिबास का नहीं है।

7 अक्टूबर 2023 को जब हमास ने इन्हें बंधक बनाया था, तब एरियल की उम्र 4 साल और केफिर की उम्र 9 महीने थे। इन बच्चों के पिता यार्डेन बिबास को इस महीने की शुरुआत में रिहा किया गया था।

पहले चरण के तहत 33 इजराइली बंधकों को रिहा किया जाना है। इसमें इजराइल के किडनैप 19 बंधक को अब तक 1100 से ज्यादा फिलिस्तीनी कैदियों के बदले रिहा किया जा चुका है। इजराइल का कहना है कि शेष 14 में से आठ की मौत हो चुकी है।

बिबास परिवार के दोनों बच्चे केफिर, एरियल और उनकी मां शिरी की तस्वीर।

बिबास परिवार के दोनों बच्चे केफिर, एरियल और उनकी मां शिरी की तस्वीर।

तीन फेज में पूरी हो रही सीजफायर डील

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच कैदियों की अदला-बदली की यह डील तीन फेज में पूरी होगी। इसमें 42 दिन तक बंधकों की अदला-बदली की जाएगी।

पहला फेज:

  • 19 जनवरी से 1 मार्च तक गाजा में पूरी तरह से युद्धविराम रहेगा। हमास 33 इजराइली बंधकों को रिहा करेगा। इजराइल रोजाना अपने एक बंधक के बदले 33 फिलिस्तीनी बंदियों को रिहा करेगा। हर एक इजराइली महिला सैनिक के बदले 50 फिलिस्तीनी बंदियों को रिहाई मिलेगी।

दूसरा फेजः

  • कहा गया था कि पहले फेज के 16वें दिन, यानी 3 फरवरी तक सब कुछ ठीक रहा, तो दूसरे फेज की योजना पर बातचीत शुरू होगी। इस दौरान हमला नहीं किया जाएगा। जिंदा बचे हुए बाकी बंधकों को रिहा किया जाएगा। हालांकि बातचीत अभी तक शुरू नहीं हो सकी है।
  • इजराइल 1 हजार फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा, इनमें लगभग 190 कैदी 15 साल से ज्यादा समय से सजा काट रहे हैं।

तीसरा फेजः

  • इस डील के आखिरी फेज में गाजा को दोबारा बसाया जाएगा। इसमें 3 से 5 साल का समय लगेगा। हमास के कब्जे में मारे गए बंधकों के शव भी इजराइल को सौंपे जाएंगे।ॉ

—————————————–

यह खबर भी पढ़ें…

हमास ने 4 इजराइली बंधकों के शव लौटाए:इसमें 9 महीने की उम्र में किडनैप बच्चे की भी बॉडी; हमास शनिवार को 6 बंधक रिहा करेगा

फिलिस्तीन के उग्रवादी संगठन हमास ने गुरुवार को 4 इजराइली बंधकों के शव रेड क्रॉस एजेंसी को सौंप दिए हैं। इनमें शिरी बिबास और उनके 2 बच्चे एरियल बिबास और केफिर बिबास शामिल हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
आज 6 इजराइली बंधकों को रिहा करेगा हमास: यह पहले से तय संख्या से डबल; इजराइल भी 600 से ज्यादा फिलिस्तीनी छोड़ेगा

​Southern discomfort: On UGC draft regulations    Politics & News

​Southern discomfort: On UGC draft regulations   Politics & News

Ambala News: वादों की सूची होने लगी तैयार, सफाई और बेसहारा गोवंश समेत कई मुद्दे Latest Haryana News

Ambala News: वादों की सूची होने लगी तैयार, सफाई और बेसहारा गोवंश समेत कई मुद्दे Latest Haryana News