in

मोबाइल का ट्रांसपेरेंट सिलिकॉन कवर हो गया पीला? इन तरीकों से करें सफाई, वापस आ जाएगी चमक Today Tech News

मोबाइल का ट्रांसपेरेंट सिलिकॉन कवर हो गया पीला? इन तरीकों से करें सफाई, वापस आ जाएगी चमक Today Tech News

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">कई लोग मोबाइल को सुरक्षित रखने के लिए ट्रांसपेरेंट सिलिकॉन कवर यूज करते हैं. यह फोन को सुरक्षित तो रखता ही है, साथ ही यह उसके लुक को भी नहीं छिपाता. यह बाकी कवर की तरह फोन के लुक को खराब नहीं करता है. हालांकि, यह थोडे़ समय बाद ही पीला पड़ने लगता है और कुछ ही दिनों में नया कवर पुराना लगने लगता है. अगर आपके फोन का कवर भी पीला हो गया है तो कुछ आसान तरीकों से उसकी पुरानी चमक वापस ला सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बेकिंग सोडा करेगा कमाल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बेकिंग सोडा कवर के पीलेपन को दूर करने में मददगार हो सकता है. इसके लिए दो चम्मच बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट की मदद से कवर को अच्छे से साफ कर लें. कुछ देर रखने के बाद कवर को साफ पानी से धो लें. आपके कवर की पुरानी चमक लौट आएगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सैनिटाइजर भी आ सकता है काम</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सैनिटाइजर कीटाणुओं के साथ-साथ सिलिकॉन कवर पर लगे पीलेपन को भी खत्म कर सकता है. इसके लिए कॉटन के एक टुकड़े पर सैनिटाइजर डालें और इससे फोन के कवर को अच्छी तरह साफ कर लें. थोड़ी देर पोंछने के बाद पुराना लग रहा कवर चमकने लगेगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कवर को चमका देगा टूथपेस्ट</strong></p>
<p style="text-align: justify;">टूथपेस्ट सिर्फ दांतों की सफाई के काम नहीं आता. कई लोग जूते धोने से लेकर अन्य चीजों की सफाई में भी इसका यूज करते हैं. कवर साफ करने के लिए टूथपेस्ट को इस पर लगाकर छोड़ दें. 10-15 मिनटों के बाद इसे पानी से साफ कर लें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सफेद सिरका भी आएगा काम</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सफेद सिरका भी सिलिकॉन को साफ करने में काम आता है. इसके लिए थोड़ी मात्रा में सफेद सिरके को गुनगुने पानी में मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट में कवर को कुछ देर के लिए रख दें. करीब आधे घंटे बाद इसे साफ पानी से धो लें. कवर एकदम नए जैसा हो जाएगा. बेकिंग सोडा को डिश वॉशिंग लिक्विड में घोलकर भी सिलिकॉन कवर को साफ किया जा सकता है. यह घोल कवर पर लगे दाग-धब्बों के साथ-साथ पीलेपन को भी खत्म कर देगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Google ने किया कमाल! अब iPhone में भी मिलेगा Android वाला यह गजब फीचर" href="https://www.abplive.com/technology/google-brings-this-famous-android-feature-of-ios-here-is-how-to-use-it-2888969" target="_self">Google ने किया कमाल! अब iPhone में भी मिलेगा Android वाला यह गजब फीचर</a></strong></p>

[ad_2]
मोबाइल का ट्रांसपेरेंट सिलिकॉन कवर हो गया पीला? इन तरीकों से करें सफाई, वापस आ जाएगी चमक

राजकुमार राव क्रिकेट टीम के दादा का रोल निभाएंगे:  सौरव गांगुली की बायोपिक फिल्म में एक्टर के नाम का ऐलान, रिलीज डेट को लेकर इश्यू Today Sports News

राजकुमार राव क्रिकेट टीम के दादा का रोल निभाएंगे: सौरव गांगुली की बायोपिक फिल्म में एक्टर के नाम का ऐलान, रिलीज डेट को लेकर इश्यू Today Sports News

अगर दीपिका कक्कड़ ने नहीं छोड़ा होता सेलिब्रिटी मास्टरशेफ तो कितना कमातीं एक्ट्रेस? Latest Entertainment News

अगर दीपिका कक्कड़ ने नहीं छोड़ा होता सेलिब्रिटी मास्टरशेफ तो कितना कमातीं एक्ट्रेस? Latest Entertainment News