[ad_1]
पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय में दो दिवसीय संस्कृतिक कार्यक्रम तरंग के अंतर्गत शुक्रवार को साहित्यिक एवं फाइन आर्ट्स की प्रतियोगिताएं आयोजित गई। प्राचार्य डॉ. लोकेश बल्हारा ने फाइन आर्ट्स की गैलरी का उद्घाटन किया। संयोजक डॉ. दिनेश सिंह ने बताया कि मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम प्रीति, द्वितीय अनु, तृतीय स्थान पर पूर्णिमा रही। हिंदी कविता में प्रथम रेखा, द्वितीय मुस्कान व तृतीय स्थान पर अर्चना रही।
उन्होंने बताया कि संस्कृत श्लोक उच्चारण में प्रथम अनुराग, द्वितीय रेखा, तृतीय स्थान पर तनु और दीक्षा रही। हरियाणवी कविता में प्रथम खुशी, द्वितीय सचिन और तृतीय स्थान पर आशीष रका। अंग्रेजी कविता में प्रथम स्थान पर निकुंज, द्वितीय स्थान पर तमन्ना, और तृतीय स्थान पर विजय रहे। हिंदी वाद-विवाद में प्रथम लोकेश, द्वितीय विशाल और तृतीय स्थान पर अरुण रहा।
[ad_2]
VIDEO : रोहतक के नेकीराम कॉलेज में जीवंत हुई संस्कृति, स्पर्धाओं में युवाओं ने दिखया दमखम


