in

चंडीगढ़ में 53वां रोज फेस्टिवल: तीन दिन फूलों के खुशबू के साथ लें नृत्य-संगीत का आनंद, प्रशासक ने किया उद्घाटन Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में 53वां रोज फेस्टिवल: तीन दिन फूलों के खुशबू के साथ लें नृत्य-संगीत का आनंद, प्रशासक ने किया उद्घाटन Chandigarh News Updates

[ad_1]


चंडीगढ़ में रोज फेस्टिवल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


चंडीगढ़ में 53वें रोज फेस्टिवल की शुरुआत हो गई है। तीन दिवसीय फेस्टिवल में लोग 825 किस्म के गुलाबों को देख सकेंगे और तीनों दिन म्यूजिकल नाइट्स होंगी, जिसमें पंजाबी से लेकर बॉलीवुड गायक पहुंचेंगे। फेस्टिवल के दौरान लोग विभिन्न तरह के फूड और झूलों का भी आनंद ले सकेंगे। रोज गार्डन और लेजर वैली में सभी के लिए एंट्री मुफ्त होगी।

Trending Videos

पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने फेस्टिवल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मेयर हरप्रीत कौर बबला भी माैजू रहीं। तीन दिनों तक लोग सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक शिल्प प्रदर्शनी, मनोरंजन पार्क, फूड कोर्ट, बिजनेस स्टॉल और प्रदर्शनी स्टॉल का आनंद ले सकते हैं। सुबह 11:10 बजे ब्रास और पाइप बैंड शो, 12:30 बजे लोक नृत्य प्रतियोगिता, 4:30 बजे चंडीगढ़ निरोल सावचार अकादमी द्वारा भंगड़ा और शाम 5 बजे कलाकार सुखी बराड़ और ग्रुप द्वारा पंजाबी म्यूजिकल संध्या का आयोजन होगा। वहीं, लेजर वैली में भी कई कार्यक्रम होंगे। शाम को साढ़े 6 बजे हिमाचली नाटी किंग कुलदीप शर्मा की प्रस्तुति होगी। 22 फरवरी को बॉलीवुड गायिका मोनाली ठाकुर और 23 फरवरी को गुरदास मान की प्रस्तुति होगी। लेजर वैली में झूलों का इंतजाम भी किया जाएगा। यहां छोटे और बड़ों बच्चों के लिए अलग-अलग झूले लगाए जाएंगे।

 

[ad_2]
चंडीगढ़ में 53वां रोज फेस्टिवल: तीन दिन फूलों के खुशबू के साथ लें नृत्य-संगीत का आनंद, प्रशासक ने किया उद्घाटन

Sirsa News: अवैध नशामुक्ति केंद्र पर बंधक बना
कर रखे 29 लोगों को मुक्त कराया Latest Haryana News

Sirsa News: अवैध नशामुक्ति केंद्र पर बंधक बना कर रखे 29 लोगों को मुक्त कराया Latest Haryana News

Rewari News: अतिरिक्त उपायुक्त ने सुनी समस्याएं  Latest Haryana News

Rewari News: अतिरिक्त उपायुक्त ने सुनी समस्याएं Latest Haryana News