{“_id”:”67b7798757976f71d607c474″,”slug”:”arjun-awardee-vishal-kaliravaan-won-gold-in-free-style-74-kg-weight-category-hisar-news-c-21-hsr1020-570667-2025-02-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: फ्री स्टाइल 74 किलो भार वर्ग में अर्जुन अवाॅर्डी विशाल कालीरावण ने जीता स्वर्ण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
एचएयू के गिरी सेंटर में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जीत का दांव लगाता खिलाड़ी। संवाद – फोटो : 1
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
हिसार। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गिरी सेंटर में आयोजित दो दिवसीय आईआईएस हरियाणा दंगल चैंपियनशिप के दूसरे व अंतिम दिन समापन समारोह में करीब 350 पहलवानों ने दांवपेच दिखाया। फ्री स्टाइल 74 किलो भार वर्ग कुश्ती में अर्जुन अवाॅर्डी गांव सिसाय निवासी विशाल कालीरावण ने हिसार के ही पहलवान दीपक को 7-5 अंक से हराकर स्वर्ण पदक जीता। हिसार के विजय ने रोहतक के परविंदर को हराकर तीसरे स्थान हासिल किया। फ्री स्टाइल सीनियर वर्ग 74 किलोभार वर्ग में विक्की हुड्डा पहले, हिसार के सचिन दूसरे स्थान पर रहे।
वहीं, ग्रीको रोमन स्टाइल सीनियर वर्ग 67 किलोग्राम भार वर्ग में पहले स्थान पर सोनीपत के नीरज रहे जबकि दूसरे स्थान पर हिसार के विकास रहे। ग्रीको-रोमन सीनियर 60 किलोग्राम भार वर्ग में रोहतक के सूरज ने झज्जर के सुमित को चित किया। तीसरे स्थान पर रोहतक के मनीष कुंडू व चौथे स्थान पर हिसार के रवि रहे। सीनियर 67 किलोग्राम भार वर्ग में पहले स्थान पर सोनीपत के नीरज रहे जबकि दूसरे स्थान पर हिसार के विकास, तीसरे स्थान पर रोहतक के विनय, चौथे स्थान पर झज्जर के मंजीत गिल रहे। ग्रीको-रोमन सीनियर 77 किलोग्राम भार वर्ग में सोनीपत का पहलवान साजन ने झज्जर के पहलवान सूरजमल को चित कर दिया। तीसरे स्थान पर चंडीगढ़ के दीपक ने सोनीपत के पहलवान अंकित गुलिया को हराया। इसके अलावा जींद के पहलवान हरदीप ने हिसार के पहलवान सचिन कुमार को चित कर दिया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हिसार की विधायिका सावित्री जिंदल मौजूद रहीं। उन्होंने विजेताओं को सम्मानित किया। इस मौके पर साई के अतिरिक्त निदेशक विक्की मनचंदा, एचएयू के मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुखबीर सिंह, आईआईएस संस्थान के हेड ऑफ ऑपरेशन सत्यप्रकाश, पूर्व मेयर शकुंतला राजलीवाला, जगदीश जिंदल, डॉ. शमीम शर्मा आदि मौजूद रहे।
एचएयू के गिरी सेंटर में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जीत का दांव लगाता खिलाड़ी। संवाद– फोटो : 1
[ad_2]
Hisar News: फ्री स्टाइल 74 किलो भार वर्ग में अर्जुन अवाॅर्डी विशाल कालीरावण ने जीता स्वर्ण