{“_id”:”67b61e113efb210430089c8e”,”slug”:”16-independent-candidates-withdrew-their-names-some-supported-kanda-and-some-supported-gokul-sirsa-news-c-128-1-slko1008-133554-2025-02-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: 16 निर्दलीय उम्मीदवारोंं ने नाम वापस लिए, किसी ने कांडा तो किसी ने गोकुल को दिया समर्थन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कार्यालय के उद्घाटन के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते गोकुल सेतिया।
सिरसा। नगर परिषद चुनावों में हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा और वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा को कमान मिलने के बाद अलग नजारा देखने को मिला। बुधवार शाम तारा बाबा कुटिया में भाजपा नेताओं की लाइन देखने को मिली।
Trending Videos
भाजपा जिला अध्यक्ष शीशपाल कंबोज की अगुवाई में कथा वाचक प्रदीप मिश्रा से आशीर्वाद लेने अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शांति स्वरूप और 32 सदस्य पद के उम्मीदवार आए। तारा बाबा कुटिया में ही विशेष टेबल लगाई और वहां पर मंथन का दौर चला। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस के विधायक गोकुल सेतिया और अध्यक्ष पद की उम्मीदवार जसविंद्र कौर सदस्य पद के उम्मीदवारों के कार्यालय खुलवाने में मशगूल रहें। अभी तक भाजपा के नेता विकास कार्यों के लिए वोट मांगते हुए नजर आते थे।
इस बार विधायक गोकुल सेतिया अपने 100 दिन के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों के नाम पर वोट मांग रहे हैं। भ्रष्टाचार से लेकर अधिकारियों को खरी-खरी सुनाने के 100 दिनों को उन्होंने अपना ट्रेलर बताया। वहीं भाजपा नेता विकास और मुख्यमंत्री के नाम पर वोट मांग रहे है। ऐसे में दोनों पार्टियों के बीच सीधा मुकाबला होगा।
सदस्य पद के लिए अब 123 उम्मीदवार मैदान में
नगर परिषद चुनावों में नाम वापसी का बुधवार आखिरी दिन था। इस दिन निर्दलीय खड़े 16 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए। ऐसे में सदस्य पद के लिए 123 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। बता दें कि बीते दिन दो उम्मीदवारों के आवेदन रद्द हो गए थे। वहीं, अध्यक्ष पद के लिए सात उम्मीदवार मैदान में हैं। पांच उम्मीदवार पार्टियों के चिह्न पर मैदान में हैं तो दो निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। नाम वापस लेने वालों में बड़े स्तर पर भाजपा और हलोपा गठबंधन को समर्थन करते हुए नजर आएंगे।
देर रात तक जारी रहा चुनाव चिह्न बांटने का दौर
नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव चिह्न बांटने का कार्य रिटर्निंग अधिकारी राजेंद्र कुमार द्वारा किया गया। बड़ी संख्या में आवेदन आने के कारण सिंबल बांटने का कार्य धीमी गति से चला। ऐसे में रात तककार्य जारी रहा। वहीं, चुनाव चिह्न मिलने के बाद अब चुनाव प्रचार में तेजी आएगी। बड़े स्तर पर उम्मीदवार अब चुनाव चिह्न के साथ वोट मांगते हुए नजर आएंगे।
[ad_2]
Sirsa News: 16 निर्दलीय उम्मीदवारोंं ने नाम वापस लिए, किसी ने कांडा तो किसी ने गोकुल को दिया समर्थन