in

अगर दीपिका कक्कड़ ने नहीं छोड़ा होता सेलिब्रिटी मास्टरशेफ तो कितना कमातीं एक्ट्रेस? Latest Entertainment News

अगर दीपिका कक्कड़ ने नहीं छोड़ा होता सेलिब्रिटी मास्टरशेफ तो कितना कमातीं एक्ट्रेस? Latest Entertainment News

[ad_1]

एयर होस्टेस के रूप में अपना करियर शुरू करने वाली दीपिका कक्कड़ ने 2010 में नीर भरे तेरे नैना देवी से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था इसके बाद वह अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो में नजर आईं. इसके अलावा वह ससुराल सिमर का और हम कहां तुम में नजर आई थीं.

दीपिका ने अपने ससुराल सिमर के को-एक्टर शोएब इब्राहिम से शादी की है. शादी के बाग वे बिग बॉस के सीजन 12 में नजर आई थीं और वे शो की विनर भी बनी थीं.

दीपिका ने अपने ससुराल सिमर के को-एक्टर शोएब इब्राहिम से शादी की है. शादी के बाग वे बिग बॉस के सीजन 12 में नजर आई थीं और वे शो की विनर भी बनी थीं.

दीपिका ने नच बलिए 8 में भी हिस्सा लिया था. इसके बाद वे टीवी से दूर हो गई थीं.

दीपिका ने नच बलिए 8 में भी हिस्सा लिया था. इसके बाद वे टीवी से दूर हो गई थीं.

2023 में दीपिका और शोएब बेटे रूहान के पेरेंट्स बने थे. अब हाल ही में दीपिका ने टीवी पर लंबे ब्रेक के बाद कमबैक किया था.

2023 में दीपिका और शोएब बेटे रूहान के पेरेंट्स बने थे. अब हाल ही में दीपिका ने टीवी पर लंबे ब्रेक के बाद कमबैक किया था.

दरअसल 2025 में, दीपिका ने शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के साथ कमबैक किया लेकिन उन्होंने अपने हेल्थ इश्यू की वजह से सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को छोड़ दिया है. शो में रहते हुए दीपिका ने कहा कि वह उन लोगों का रिप्रेजेंट करना चाहती हैं जो घर की रसोई में काम करते हैं.

दरअसल 2025 में, दीपिका ने शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के साथ कमबैक किया लेकिन उन्होंने अपने हेल्थ इश्यू की वजह से सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को छोड़ दिया है. शो में रहते हुए दीपिका ने कहा कि वह उन लोगों का रिप्रेजेंट करना चाहती हैं जो घर की रसोई में काम करते हैं.

शो में एक्ट्रेस अपनी कुकिंग स्किल्स से लोगों का दिल जीत रही थीं.  खैर, उनके शो छोड़ने के बाद उनके फैंस दुखी हो गए हैं.

शो में एक्ट्रेस अपनी कुकिंग स्किल्स से लोगों का दिल जीत रही थीं. खैर, उनके शो छोड़ने के बाद उनके फैंस दुखी हो गए हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका हर हफ्ते के 2.30 लाख फीस ले रही थीं.. एक्ट्रेस चार हफ्ते तक शो में थीं, यानी उनकी कुल कमाई. 9.20 लाख रुपये रही थीं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका हर हफ्ते के 2.30 लाख फीस ले रही थीं.. एक्ट्रेस चार हफ्ते तक शो में थीं, यानी उनकी कुल कमाई. 9.20 लाख रुपये रही थीं.

अगर वह एंड तक शो से जुड़ी रहतीं, जो कथित तौर पर कम से कम 10 हफ्ते तक चलेगा, तो वे 32.20 लाख रुपये की कमाई करतीं.

अगर वह एंड तक शो से जुड़ी रहतीं, जो कथित तौर पर कम से कम 10 हफ्ते तक चलेगा, तो वे 32.20 लाख रुपये की कमाई करतीं.

गौरतलब है कि दीपिका कक्कड़ ने कई सालों से शोबिज छोड़ा हुआ था. लेकिन उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल जारी रखा, जिसमें वह रोजाना व्लॉग डालती थीं. नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो दीपिका की यूट्यूब से कमाई 7.3 लाख रुपये मंथली है.

गौरतलब है कि दीपिका कक्कड़ ने कई सालों से शोबिज छोड़ा हुआ था. लेकिन उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल जारी रखा, जिसमें वह रोजाना व्लॉग डालती थीं. नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो दीपिका की यूट्यूब से कमाई 7.3 लाख रुपये मंथली है.

इंस्टाग्राम पर वह हर प्रमोशनल पोस्ट के लिए 5 लाख रुपये फीस चार्ज करती हैं.

इंस्टाग्राम पर वह हर प्रमोशनल पोस्ट के लिए 5 लाख रुपये फीस चार्ज करती हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका कक्कड़ की कुल नेटवर्थ 35-40 करोड़ रुपये है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका कक्कड़ की कुल नेटवर्थ 35-40 करोड़ रुपये है.

Published at : 21 Feb 2025 01:23 PM (IST)

टेलीविजन फोटो गैलरी

टेलीविजन वेब स्टोरीज

[ad_2]
अगर दीपिका कक्कड़ ने नहीं छोड़ा होता सेलिब्रिटी मास्टरशेफ तो कितना कमातीं एक्ट्रेस?

मोबाइल का ट्रांसपेरेंट सिलिकॉन कवर हो गया पीला? इन तरीकों से करें सफाई, वापस आ जाएगी चमक Today Tech News

मोबाइल का ट्रांसपेरेंट सिलिकॉन कवर हो गया पीला? इन तरीकों से करें सफाई, वापस आ जाएगी चमक Today Tech News

Omar Sy to star in Netflix’s Extraction spin-off series Latest Entertainment News

Omar Sy to star in Netflix’s Extraction spin-off series Latest Entertainment News