in

पढ़ाई जाए भाड़ में… हम तो चले प्रचार में! हरियाणा निकाय चुनाव में BJP प्रत्याशी के लिए वोट मांगती दिखी महिला टीचर, स्कूल से ली थी स्पेशल छुट्टी Haryana News & Updates

पढ़ाई जाए भाड़ में… हम तो चले प्रचार में! हरियाणा निकाय चुनाव में BJP प्रत्याशी के लिए वोट मांगती दिखी महिला टीचर, स्कूल से ली थी स्पेशल छुट्टी Haryana News & Updates

[ad_1]

Agency:News18 Himachal Pradesh

Last Updated:

Haryana Nikay Chunav: यमुनानगर में सरकारी स्कूल की टीचर तवनीत कौर ने भाजपा मेयर प्रत्याशी सुमन बहमनी के लिए प्रचार किया, जिसका वीडियो वायरल हो गया है. कांग्रेस ने इस पर सवाल उठाए हैं और चुनाव आयोग से शिकायत की …और पढ़ें

प्रिंसिपल सुरेंद्र सिंह ने बताया कि तवनीत कौर ने 18 और 19 फरवरी को 2 दिन की छुट्टी ली थी.

हाइलाइट्स

  • टीचर तवनीत कौर ने भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार किया.
  • कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की बात कही.
  • तवनीत कौर ने स्कूल से 2 दिन की छुट्टी ली थी.

परवेज खान

यमुनानगर.  हरियाण के सरकारी स्कूल की एक महिला टीचर को बच्चों से ज्यादा चुनाव प्रचार की चिंता थी और ऐसे में पढ़ाई को दरकिनार करते हुए महिला टीचर ने यमुनानगर नगर निगम चुनाव में भाजपा मेयर प्रत्याशी सुमन बहमनी के लिए प्रचार किया. अब प्रचार करती नजर आई सरकारी टीचर का वीडियो वायरल हो गया है. इस टीचर पर आरोप है कि उसने स्कूल से 2 दिन की छुट्टी लेकर प्रचार किया. यमुनानगर कांग्रेस ने इस पर सवाल उठाए हैं.

वीडियो में देखा गया कि सुमन बहमनी के प्रचार के दौरान सरकारी स्कूल की अध्यापिका तवनीत कौर कई मौकों पर उनके साथ मौजूद थीं. तवनीत कौर जगाधरी गर्ल्स कॉलेज में पढ़ाती हैं और उन्होंने सुमन बहमनी के प्रचार के लिए 2 दिन की छुट्टी ली थी. इस मामले पर यमुनानगर जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि अगर कोई लिखित शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी. सरकारी कर्मचारी चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के प्रचार में सहयोग नहीं कर सकते हैं.

जगाधरी गर्ल्स गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल सुरेंद्र सिंह ने बताया कि तवनीत कौर ने 18 और 19 फरवरी को 2 दिन की छुट्टी ली थी और अब वह स्कूल आ रही हैं. कांग्रेस ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि सुमन बहमनी  यमुनानगर की जिला शिक्षा अधिकारी रह चुकी हैं और  ऐसे में अब वह अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर सरकारी अध्यापक को चुनाव प्रचार में सहयोग ले रही हैं. कांग्रेस नेता राय सिंह ने कहा कि यह सरासर गलत है और कांग्रेस इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से करेगी.

शिक्षा विभाग से रिटायर है भाजपा प्रत्याशी

गौरतलब है कि सुमन बहमनी यमुनानगर में जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर रही हैं और वहीं से उन्होंने रिटायरमेंट लिया है. वह विधानसभा चुनाव के दौरान भी भाजपा से टिकट मांग रही थी. लेकिन टिकट नहीं मिला था. उधर, यमुनानगर में उनका सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों पर अच्छा खासा प्रभाव है.

homeharyana

पढ़ाई जाए भाड़ में, हम तो चले प्रचार में! BJP के लिए महिला टीचर ने मांगे वोट

[ad_2]

#
Omar Sy to star in Netflix’s Extraction spin-off series Latest Entertainment News

Omar Sy to star in Netflix’s Extraction spin-off series Latest Entertainment News

Flash India PMI expands to 60.6 in February on robust service sector indicators Business News & Hub

Flash India PMI expands to 60.6 in February on robust service sector indicators Business News & Hub