in

चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका Vs अफगानिस्तान मुकाबले की फैंटेसी-11: राशिद अफगानिस्तान के टॉप विकेट टेकर, चुन सकते हैं कप्तान Today Sports News

चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका Vs अफगानिस्तान मुकाबले की फैंटेसी-11:  राशिद अफगानिस्तान के टॉप विकेट टेकर, चुन सकते हैं कप्तान Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क46 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का तीसरा मुकाबला आज साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। मैच कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा।

इस मैच की फैंटेसी-11…

विकेटकीपर विकेटकीपर के तौर पर रहमानुल्लाह गुरबाज और हेनरिक क्लासन को चुन सकते हैं।

  • रहमनुल्लाह गुरबाज अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में टॉप-10 में शामिल हैं। वे इस लिस्ट में 8वें नंबर पर हैं। अब तक खेले 46 वनडे मैचों में 88.49 की स्ट्राइक रेट से 1769 रन बनाए हैं। इसमें 8 शतक और 6 अर्धशतक भी जमाए।
  • हेनरिक क्लासन ने इस साल एक वनडे मैच खेला है और इसमें 87 रन बनाए हैं। वहीं, अब तक खेले 58 वनडे में 2074 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने 4 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं।

बैटर्स बल्लेबाज के तौर पर तेम्बा बावुमा, रासी वैन डेर डुसेन और इब्राहिम जादरान को टीम में ले सकते हैं।

  • टेम्बा बावुमा ने इस साल दो वनडे मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 102 रन बनाए हैं। अब तक खेले 46 मैचों में 88.50 के स्ट्राइक रेट 1733 रन बनाए। इसमें 5 शतक और 5 अर्धशतक भी शामिल है।
  • रासी वैन डेर डुसेन ने इस साल एक भी मैच नहीं खेला है। वहीं अब तक खेले 68 मैचों में 86.33 के स्ट्राइक रेट 2464 रन बनाए हैं। इसमें 6 शतक और 14 अर्धशतक भी शामिल है।
  • इब्राहिम जादरान अब तक खेले 33 मैचों में 1440 रन बनाए हैं। इसमें 5 शतक और 7 अर्धशतक शामिल है। अफगानिस्तान टीम ने इस अब तक कोई वनडे नहीं खेला है। लेकिन, जादरान ने पिछले साल खेले 5 मुकाबलों में 153 रन बनाए थे।

ऑलराउंडर्स ऑलराउंडर्स के तौर पर एडेन मार्करम, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी और मार्को यानसन को चुन सकते हैं।

  • एडेन मार्करम ने इस साल एक भी वनडे मैच नहीं खेला है। वे वनडे में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे एक्टिव बैटर हैं। अब तक खेले 74 वनडे मैचों में 96.49 की स्ट्राइक रेट से 2288 रन बनाए हैं। 3 शतक और 11 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। वहीं 5.62 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 20 विकेट लिए हैं।
  • अजमतुल्लाह ओमरजई पिछले साल अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बैटर हैं। उन्होंने 14 मैचों में 417 रन बनाए हैं। अब तक खेले 36 वनडे में 5.38 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 30 विकेट लिए हैं। वहीं इतने ही मैचों में 907 रन भी बनाए हैं।
  • मोहम्मद नबी अफगानिस्तान के लिए ऑलटाइम सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने 170 मैचों में 3618 रन बनाए हैं। इसमें 2 शतक और 17 अर्धशतक शामिल है। साथ ही 4.27 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 172 विकेट भी लिए हैं।
  • मार्को यानसन साउथ अफ्रीका के लिए 26 वनडे मैचों में 6.31 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 41 विकेट भी लिए हैं। साथ ही 107.71 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है और 461 विकेट भी लिए हैं।

बॉलर्स गेंदबाजी में राशिद खान और कगिसो रबाडा अच्छे विकल्प हैं।

  • राशिद खान अफगानिस्तान के आलटाइम टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 111 मैचों में 198 विकेट लिए हैं। साथ ही 1346 रन भी बनाए है। इसमें 5 अर्धशतक शामिल है।
  • कगिसो रबाडा साउथ अफ्रीका के लिए वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एक्टिव बॉलर हैं। उन्होंने 103 मैचों में 162 विकेट झटके हैं। वे महज 5.06 की इकोनॉमी से गेंदबाजी कर रहे हैं।

कप्तान किसे चुनें? राशिद खान को कप्तान और अजमतुल्लाह उमरजई को उप कप्तान चुन सकते हैं।

नोट- फैंटेसी-11 की टीम चुनते समय बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं और पैसा लगाएं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका Vs अफगानिस्तान मुकाबले की फैंटेसी-11: राशिद अफगानिस्तान के टॉप विकेट टेकर, चुन सकते हैं कप्तान

Hisar News: रिवॉल्वर दिखा केस में गवाही देने पर जान से मारने की दी धमकी  Latest Haryana News

Hisar News: रिवॉल्वर दिखा केस में गवाही देने पर जान से मारने की दी धमकी Latest Haryana News

China backs Trump’s Ukraine peace bid at G20 as U.S. allies rally behind Zelenskyy Today World News

China backs Trump’s Ukraine peace bid at G20 as U.S. allies rally behind Zelenskyy Today World News