in

आज से अप्लाई करने के लिए खुल गए HPTL और Swasth Foodtech के IPO Business News & Hub

आज से अप्लाई करने के लिए खुल गए HPTL और Swasth Foodtech के IPO Business News & Hub

[ad_1]

IPO Subscription: आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए बड़ी खबर है. गुरुवार, 20 फरवरी से स्वस्थ फूडटेक और एचपी टेलीकॉम का आईपीओ सब्सिक्रप्शन के लिए खुल चुका है और 24 फरवरी को बंद होगा. 

स्वस्थ फूडटेक इंडिया लिमिटेड

पहले बात करते हैं स्वस्थ फूडटेक की, तो यह 15.88 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है. इसके आईपीओ की कीमत 94 रुपये प्रति शेयर है. आईपीओ के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1200 शेयर का है. खुदरा निवेशक को बोली लगाने के लिए न्यूनतम 1,12,800 रुपये निवेश करने होंगे. HNI के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 2 लॉट (2,400 शेयर) है, जिसकी राशि 2,25,600 रुपये है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 14.92 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, जिसका इस्तेमाल पैकेजिंग लाइन बनाने और कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया जाएगा. स्वस्थ फूडटेक आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर हॉरिजन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड है, जबकि इश्यू का रजिस्ट्रार मास सर्विसेज लिमिटेड है. 

क्या काम करती है स्वस्थ फूडटेक?

स्वस्थ फूडटेक इंडिया लिमिटेड राइस ब्रान ऑयल को प्रोसेस करने का काम करती है. कंपनी अलग-अलग ग्रेड्स के राइस ब्रान ऑयल बनाती है और ऑयल मैन्युफैक्चररर्स को बेचती है. इसके अलावा, स्वस्थ फूडटेक कई बाईप्रोडक्ट्स का भी प्रोडक्शन करती है. 

एचपी टेलीकॉम

एचपी टेलीकॉम इंडिया लिमिटेड का आईपीओ 31.69 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है. इन शेयरों से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कॉर्पोरेट उद्देश्यों और कैपिटल जरूरतों को पूरा करने में करेगी. इसका प्राइस बैंड 108 रुपये प्रति शेयर है. इसका भी लॉट साइट 1200 शेयर का है. खुदरा निवेशकों के लिए बोली लगाने की न्यूनतम राशि 1,29,600 रुपये है. HNI के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 2 लॉट (2,400 शेयर) है, जिसकी राशि 2,59,200 है. इस बुक रीडिंग मैनेजर इंटरएक्टिव फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है. इसकी लिस्टिंग 28 फरवरी को होगी.

एचपी टेलीकॉम का क्या है काम? 

मार्च 2011 में बनी इस कंपनी ने अपना सफर मोबाइल फोन और एक्सेसरीज के डिस्ट्रीब्यूशन से शुरू किया था. फाइनेंशियल ईयर 2014-15 के दौरान कंपनी ने गुजरात में सोनी एलईडी टीवी, मोबाइल फोन और अन्य ब्रांड्स के लिए एक्सक्लूसिव डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स भी हासिल किए. बाद में कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में एलसीडी/एलईडी होम थिएटर्स, एसी जैसे कई और एप्लायंसेज भी जोड़े. मौजूदा समय में कंपनी गुजरात के अलावा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ शहरों एप्पल का डिस्ट्रीब्यूशन करती है. 

 

ये भी पढ़ें:

इन 5 शेयरों में जमकर पैसा लगा रहे हैं विदेशी निवेशक, हर क्वार्टर के बाद बढ़ाई हिस्सेदारी

[ad_2]
आज से अप्लाई करने के लिए खुल गए HPTL और Swasth Foodtech के IPO

गुजरात में पेश हुआ 3.70 लाख करोड़ रुपये का बजट, 2 एक्सप्रेस-वे डेवलप होंगे – India TV Hindi Business News & Hub

गुजरात में पेश हुआ 3.70 लाख करोड़ रुपये का बजट, 2 एक्सप्रेस-वे डेवलप होंगे – India TV Hindi Business News & Hub

सिंगापुर में नये कानून के तहत भारतीय मूल के व्यक्ति को राहत, मौत की सजा पर लगी रोक – India TV Hindi Today World News

सिंगापुर में नये कानून के तहत भारतीय मूल के व्यक्ति को राहत, मौत की सजा पर लगी रोक – India TV Hindi Today World News