{“_id”:”67b78b5125a9f4a6530083e4″,”slug”:”driver-arrested-with-drugs-was-taking-them-to-punjab-in-truck-rohtak-news-c-17-roh1020-604319-2025-02-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: मादक पदार्थ के साथ चालक गिरफ्तार, ट्रक में लादकर ले जा रहा था पंजाब”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Fri, 21 Feb 2025 01:36 AM IST
महम। नारकोटिक्स सेल ने भैणी महाराजपुर शुगर मिल के पास ट्रक से भारी मात्रा में मादक पदार्थ सहित ट्रक चालक को काबू किया है। आरोपी की पहचान पंजाब के फाजिल्का जिले के अबोहर निवासी विपिन उर्फ काजू के रूप में हुई है। आरोपी को पेश अदालत किया गया है और वहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Trending Videos
प्रभारी एएनसी स्टाफ पीएसआई मनोज कुमार ने बताया कि टीम बुधवार रात गांव भैणी महाराजपुर शुगर मिल के एनएच-9 के पास गश्त कर रही थी। उसी दौरान सूचना मिली कि एक ट्रक महम की ओर जाएगा। उसमें नशीला पदार्थ है। पुलिस टीम ने ट्रक रुकवाकर जांच की तो ट्रक से प्लास्टिक के छह कट्टे मिले। इनमें अलग-2 मात्रा में कुल 69 किलो 820 ग्राम डोडा पोस्त व 5 किलो 950 ग्राम डोडा चूरा पोस्त बरामद हुआ। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह मादक पदार्थ कहां से लेकर आया था और कहां लेकर जा रहा था। इसके अलावा नशा तस्करी में कौन कौन लोग शामिल है।
[ad_2]
Rohtak News: मादक पदार्थ के साथ चालक गिरफ्तार, ट्रक में लादकर ले जा रहा था पंजाब