{“_id”:”67b62437de467bad5907cfc5″,”slug”:”sri-sri-ravi-shankar-arrives-to-meet-followers-rewari-news-c-198-1-rew1001-215503-2025-02-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: अनुयायियों से मिलने के लिए पहुंचे श्री श्री रविशंकर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Thu, 20 Feb 2025 12:04 AM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। श्रीश्री रविशंकर मॉडल टाउन में अपने अनुयायियों से मिलने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गणमान्य लोगों के साथ बैठक की। श्री श्री रविशंकर आर्ट ऑफ लिविंग की इंटरनेशनल शिक्षिका वैशाली और उनकी मां सुमन खोला से भी मिले। साथ ही अन्य संस्थाओं के भी सदस्य मौजूद थे। मौके पर लोगों ने उनके चरण स्पर्श किए। वैशाली ने बताया कि करीब साढ़े 10 साल बाद श्री श्री रविशंकर रेवाड़ी में आए। इसको लेकर सभी भक्त काफी खुश थे। इस दौरान एक भक्त ने जब उनसे पूछा कि आपका कई सालों से इंतजार किया जा रहा था। तब श्री श्री रविशंकर ने कहा कि मैं तो यहीं पर था। उनके आने के कारण भक्तों में काफी उत्साह था।
[ad_2]
Rewari News: अनुयायियों से मिलने के लिए पहुंचे श्री श्री रविशंकर