[ad_1]
मोनालिसा
महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा बीते दिनों से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। रातों-रात सोशल मीडिया पर सेंसेशन रहीं मोनालिसा अब जल्द ही फिल्मों में नजर आने वाली हैं। बीते दिनों डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने इसका ऐलान किया था कि उन्होंने मोनालिसा को अपनी अपकमिंग फिल्म में कास्ट कर लिया है। इसके बाद से लगातार अपने बॉलीवुड करियर को लेकर मोनालिसा सुर्खियां में हैं। डायरेक्टर सनोज मिश्रा फिल्म से पहले ही मोनालिसा की तैयारी में व्यस्त हैं और उन्हें एक्टिंग की ट्रेनिंग दिला रहे हैं। लेकिन इसी बीच सनोज मिश्रा के एक पुराने प्रोड्यूसर का बयान भी चर्चा में आ गया है। इन प्रोड्यूसर ने सनोज मिश्रा पर शराबी और लड़की बाजी करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही यहां तक कह दिया कि सनोज मिश्रा लड़कियों को झांसा देकर उन्हें मुंबई ले जाते हैं और गलत काम कराते हैं। अब इसके बयान के बाद सनोज मिश्रा ने भी करारा जवाब दिया है।
सनोज मिश्रा के प्रोड्यूसर ने लगाए थे गंभीर आरोप
मुसलमान धर्म छोड़कर हिंदू बने वसीम रिजवी ने अपना नाम जितेंद्र नारायण त्यागी रखा है। जीतेंद्र नारायण त्यागी ने ‘राम की जन्मभूमि’ और 2024 में ‘डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ नाम की फिल्में प्रोड्यूस की हैं। इनमे से एक फिल्म को खुद सनोज मिश्रा ने ही डायरेक्ट किया था। अब वसीम रिजवी का बीते दिनों एक बयान वायरल हुआ था। जिसमें वसीम रिजवी ने कहा था, ‘सनोज मिश्रा शराब की लत से जूझ रहे हैं। शाम 7 बजते ही वे शराब के नशे में डूब जाते हैं। मोनालिसा को सनोज ने अपने जाल में फंसाया है। शराब पीने के बाद सनोज मिश्रा ऐसी ही लड़कियों की तलाश में रहता है। अगर मोनालिसा के मां-पिता इस बात को जानते तो वे कभी भी अपनी लड़की को उसके हवाले नहीं करते।’ वसीम रिजवी का ये बयान खूब वायरल रहा और लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सनोज मिश्रा ने किया पलटवार और दिया करारा जवाब
वहीं वसीम रिजवी के इस कमेंट के बाद डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने भी करारा जवाब दिया है। सनोज मिश्रा ने मोनालिसा के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘बलात्कारी वसीम रिज़वी जिसपर नौकरानी के बलात्कार से लेकर डकैती जमीन घोटालों सहित अनेक संगीन आरोप रहे हैं। योगी जी के शासन में डर से खुद को जेल जाने से बचाने के लिए राम राम करने लगा और सनातन में झूठी घर वापसी की। आज ये बलात्कारी कुंभ से उत्पन्न हुई एक देवी स्वरूप कन्या मोनालिसा और उसके मेरे संबंधों को लेकर गरीब हिंदुओं पर थूक रहा है। जैसा कि मैंने पहले भी कहा था ये आदमी कुछ भाड़े के लोगों को लेकर मेरे खिलाफ बहुत बड़ी साजिश कर रहा है एक से एक करेक्टर रोज निकल कर आ रहे है और ये खरीदे हुए भाड़े के टट्टू अभी तक सो रहे थे जब गरीब बच्ची के भविष्य की बात आई तो तमाशा शुरू।’
अनुपम खेर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी मोनालिसा?
बता दें कि सनोज मिश्रा ने बीते दिनों अपनी फिल्म ‘डायरी ऑफ मणिपुर’ फिल्म का ऐलान किया था। इस फिल्म में मोनालिसा को कास्ट किया गया है। हालांकि अभी मोनालिसा की ट्रेनिंग चल रही है। साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि इस फिल्म में अनुपम खेर ने भी अहम किरदार निभाया है। इस फिल्म में मोनालिसा को अनुपम खेर की बेटी के रोल में कास्ट किया गया है। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। अब देखना होगा कि इस फिल्म से मोनालिसा का करियर किधर मुड़ता है।
महाकुंभ से बॉलीवुड तक का सफर
मोनालिसा मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के पास की रहने वाली हैं। 16 साल की मोनालिसा एक गरीब परिवार में पैदा हुई थीं। उत्तर प्रदेश के पावन शहर प्रयागराज में बीते दिनों शुरू हुए महाकुंभ में मोनालिसा रुद्राक्ष की माला बेचने के लिए गई थीं। यहां एक व्यक्ति ने मोनालिसी की फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए। लोगों ने मोनालिसा की काफी तारीफ की और रातों-रात वायरल हो गईं। इसके बाद मोनालिसा को वायरल गर्ल का नाम दिया और पॉपुलर हो गईं। इसके बाद डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट किया है।
[ad_2]
मोनालिसा के डायरेक्टर पर लगाए गंभीर आरोप, ‘शराब और लड़की बाजी’ की खोली पोल? – India TV Hindi