{“_id”:”67b77f6e9e3c702e0103a5c8″,”slug”:”a-massive-fire-broke-out-in-a-carry-bag-manufacturing-factory-in-new-rishi-nagar-goods-burnt-hisar-news-c-21-hsr1005-570880-2025-02-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: न्यू ऋषि नगर में कैरी बैग बनाने वाली फैक्टरी में भीषण लगी आग, सामान जला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यू ऋषि नगर में आग पर काबू पाते कर्मचारी।
हिसार। न्यू ऋषि नगर में वीरवार रात करीब 10 बजे कैरी बैग बनाने वाली एक फैक्टरी में आग लग गई। पुलिस व दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से फैक्टरी में रखा सारा सामान जल गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
Trending Videos
न्यू ऋषि नगर में स्थित तीन मंजिला फैक्टरी से अचानक धुआं उठने लगा। तब फैक्टरी मालिक शैली व उसका बेटा मौके पर ही थे। आग लगने का पता चलते ही दोनों भागकर बाहर आ गए। देखते ही देखते फैक्टरी से लपटें उठने लगीं। मौके पर राहगीरों व आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की जानकारी डायल 112 व दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही मुख्य दमकल केंद्र से दो, अनाज मंडी और आजाद नगर से एक-एक दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल अधिकारियों के अनुसार उन्हें आग लगने की सूचना करीब 10 बजे मिली थी। पहले अनाज मंडी दमकल स्टेशन पर डायल 112 का फोन आया। इसके बाद ऋषि नगर से एक युवक का फोन आया। युवक द्वारा सही पता न बताने के कारण गाड़ी को घटनास्थल पर पहुंचने में परेशानी आई। गली भी तंग होने के कारण थोड़ी देरी हुई। दमकल कर्मियोंं ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि फैक्टरी में धमाका भी हुआ, जो किसी मशीन के कंप्रेशर के फटने से हो सकता है।
निवर्तमान पार्षद मौके पर पहुंचे
सूचना मिलने पर निवर्तमान पार्षद टीनू जैन भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने फैक्टरी मालिक से बातचीत की। उधर मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अवैध चबूतरों के कारण दमकल की गाड़ी को मौके पर पहुंचने में परेशानी आई। रिहायशी एरिया में इस तरह की फैक्टरी नहीं होनी चाहिए, जबकि यहां तीन से चार फैक्टरी चल रही हैं। गनीमत रही कि आग आसपास के मकानों में नहीं फैली। जैन ने बताया कि हादसे में जनहानि नहीं हुई है।
[ad_2]
Hisar News: न्यू ऋषि नगर में कैरी बैग बनाने वाली फैक्टरी में भीषण लगी आग, सामान जला