[ad_1]
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री बिसंबर वाल्मीकि ने गांव तिगड़ाना में तिरंगा यात्रा निकाली।
बवानीखेड़ा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री बिसंबर वाल्मीकि ने गांव तिगड़ाना में तिरंगा यात्रा निकाली। महाराणा प्रताप की प्रतिमा से शुरू तिरंगा यात्रा घुसकानी मोड़ तक पहुंची। मंत्री वाल्मीकि ने गांव के अमर शहीदों और महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर नमन किया। मंत्री वाल्मीकि ने महाराणा प्रताप समेत गांव के अमर शहीद बीर सिंह, प्रताप सिंह, राजपाल सिंह, देवराज सिंह, कृष्ण कुमार और रतनलाल के चित्र के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित किए। शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मंत्री वाल्मीकि ने गांव के राजकुमार चौकीदार के निधन पर शोक जताया। इस दौरान शहीद परिवारों से परिजन, महिलाओं और युवाओं समेत कई कार्यकर्ता शामिल रहे।
तिरंगा यात्रा का नेतृत्व कर डीसी ने भरा राष्ट्र भक्ति का जोश
भिवानी। विकास एवं पंचायत विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से रविवार को शहर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसका नेतृत्व कर डीसी महावीर कौशिक ने युवाओं में राष्ट्र भक्ति का जोश भरा। उन्होंने कहा कि अमर शहीदों का जीवन युवाओं के प्रेरणा का स्रोत होता है।
रेलवे स्टेशन के सामने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय के सामने से शुरू तिरंगा यात्रा रेलवे ओवरब्रिज, वैश्य कॉलेज और घंटाघर होकर नेहरू पार्क पर शहीद मदन लाल धींगड़ा की प्रतिमा के समक्ष पहुंची। वहां डीसी कौशिक ने शहीद धींगड़ा की प्रतिमा के समक्ष और नेहरू पार्क में शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया। इस दौरान जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी आशीष मान, विकास एवं पंचायत अधिकारी सोमबीर कादयान, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी वैशाली मौजूद रहे।
देश की खातिर कुछ करने के लिए प्रेरित करता है तिरंगा : एसडीएम
तोशाम। तिरंगा अभियान के तहत रविवार को खंड स्तर पर तोशाम व कैरू में तिरंगा यात्रा निकाली गई। तोशाम में तिरंगा यात्रा का नेतृत्व एसडीएम मनोज कुमार दलाल ने किया। पंचायत घर से शुरू होकर कस्बे के चौराहों और गलियों से देशभक्ति नारों व गीतों के साथ यात्रा का समापन शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया। एसडीएम मनोज ने बताया कि हर घर तिरंगा यात्रा का अभियान 14 अगस्त तक चलेगा। उपमंडल स्तर पर 15 अगस्त को चौ. सुरेंद्र सिंह खेल परिसर में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर बीडीपीओ विनोद सांगवान, एसईपीओ अजय कुमार, तोशाम के सरपंच राजेश तंवर, ग्राम सचिव कंवरभान, महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक पंकज शर्मा, कुसुम मलिकए पुनीता गुप्ता, पंच प्रतिनिधि माैजूद रहे।
[ad_2]
Bhiwani News: मंत्री बिसंबर वाल्मीकि ने तिगड़ाना में निकाली तिरंगा यात्रा