in

Rewari News: मौसम में उतार-चढ़ाव, आज-कल बारिश के आसार Latest Haryana News

Rewari News: मौसम में उतार-चढ़ाव, आज-कल बारिश के आसार  Latest Haryana News

[ad_1]


फोटो: 06रेवाड़ी। दोपहर के समय आसमान में दिखे हल्के बादल। संवाद

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

रेवाड़ी। इन दिनों मौसम में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। बुधवार की सुबह तेज धूप निकली लेकिन दोपहर बाद बादल छा गया। शाम तक कभी धूप तो कभी छांव की स्थिति रही। मौसम विशेषज्ञ ने वीरवार और शुक्रवार को बारिश की संभावना जताई है।

जिले में बुधवार को अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि इन दिनों दिन का तापमान सामान्य से कम दर्ज किया जा रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते 20 और 21 फरवरी को जिले के कुछ क्षेत्र में बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की संभावना है। इस दौरान दिन और रात के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जाएगी। अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के असर से हवा में नमी बढ़ेगी और ठंडक का एहसास होगा।

खंड कृषि अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि यदि आने वाले दिनों में बारिश होती है तो इससे फसलों को काफी लाभ मिलेगा, खासकर गेहूं और सरसों की फसल को। यह बारिश मिट्टी में नमी बनाए रखने में मदद करेगी, जिससे फसलों की गुणवत्ता में सुधार होगा। हालांकि, अत्यधिक बारिश से फसलों को नुकसान भी हो सकता है, इसलिए किसानों को मौसम के पूर्वानुमान पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है। बता दें कि जिले में सरसों 75 हजार हेक्टेयर व गेहूं 37 हजार हेक्टेयर में बुवाई की गई है।

वर्जन

इन दिनों मौसम में रोजाना परिवर्तन देखा जा रहा है। इसके साथ ही दिन में तेज धूप तो शाम के समय ठंड का आभास लोगों को हो रहा है। मौसम में बदलाव के चलते कभी तापमान में कमी तो कभी बढ़ोतरी बनी रहने की संभावना है। ऐसे में बच्चों व बुजुर्गों को विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है।-डॉ. गौरव, फिजिशियन, नागरिक अस्पताल, रेवाड़ी।

[ad_2]
Rewari News: मौसम में उतार-चढ़ाव, आज-कल बारिश के आसार

Rewari News: बंद पड़े मकान से 1.50 लाख रुपये और आभूषण चोरी  Latest Haryana News

Rewari News: बंद पड़े मकान से 1.50 लाख रुपये और आभूषण चोरी Latest Haryana News

Rewari News: तीन बूथ बनेंगे, ईवीएम से होगा मतदान  Latest Haryana News

Rewari News: तीन बूथ बनेंगे, ईवीएम से होगा मतदान Latest Haryana News