in

स्टार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी के पिता का हुआ निधन, आज ही मिलना था उन्हें खेल रत्न पुर – India TV Hindi Today Sports News

स्टार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी के पिता का हुआ निधन, आज ही मिलना था उन्हें खेल रत्न पुर – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : PTI
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी जिनकी गिनती इस समय देश के सबसे बेहतरीन बैडमिंटन प्लेयर्स में की जाती है उनके लिए 20 फरवरी का दिन किसी बड़े झटके से कम नहीं है। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी जो अभी दिल्ली में चल रहे 43वें पीएसपीबी इंटर यूनिट बैडमिंटन टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं उन्हें गुरुवार यानी 20 फरवरी के दिन खेल रत्न पुरस्कार भी मिलना था जिसमें उनका परिवार भी दिल्ली पहुंचने वाला था, लेकिन उससे पहले सात्विकसाईराज के पिता काशी विश्वनाथम का 65 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 24 साल के सात्विकसाईराज अपने पिता के निधन की खबर मिलने के बाद टूर्नामेंट को बीच में छोड़कर घर के लिए रवाना हो गए हैं।

सात्विकसाईराज के पिता रिटायर्ड फिजिकल एजुकेशन टीचर थे

भारतीय बैंडिमिंटन स्टार खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को लेकर बात की जाए तो उनके पिता काशी विश्वनाथम एक रिटायर्ड फिजिकल एजुकेशन टीचर थे। समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के अनुसार सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी के पिता के निधन की खबर उनके परिवार के एक करीबी सूत्र ने दी जिसमें उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है कि सात्विक के पिता का आज सुबह निधन हो गया। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी का घर आंध्र प्रदेश के अमलापुरम में है। सात्विकसाईराज को इस साल के लिए घोषित हुए मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड की लिस्ट में शामिल किए गए नामों में उनका नाम भी शामिल था।

चिराग शेट्टी के साथ मिलकर बनाई थी मजबूत जोड़ी

भारतीय पुरुष डबल्स बैडमिंटन जोड़ी में यदि मौजूदा समय में देखा जाए तो उसमें सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी पहले नंबर पर काबिज है। दोनों की जोड़ी ने साल 2002 में हुए एशियाई गेम्स में जहां गोल्ड मेडल जीता था तो वहीं इसके बाद साल 2023 में कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियाई चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की थी। सात्विक और चिराग की जोड़ी इस अभी बैडमिंटन वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर-1 की पोजीशन पर है।

(PTI INPUTS)

ये भी पढ़ें

IND vs PAK: पाकिस्तान के लिए एक और टेंशन, इस खिलाड़ी के खेलने पर सस्पेंस

Champions Trophy 2025: पाकिस्तानी टीम को इसलिए हुआ भयंकर नुकसान, ICC का ये नियम पड़ गया भारी



[ad_2]
स्टार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी के पिता का हुआ निधन, आज ही मिलना था उन्हें खेल रत्न पुर – India TV Hindi

Rewari News: खेलकूद स्पर्धा में पूजा व अर्जुन बेस्ट एथलीट घोषित  Latest Haryana News

Rewari News: खेलकूद स्पर्धा में पूजा व अर्जुन बेस्ट एथलीट घोषित Latest Haryana News

Rewari News: पुलिस ने चोरी के गिरफ्तार आरोपियों की बाजार में कराई परेड  Latest Haryana News

Rewari News: पुलिस ने चोरी के गिरफ्तार आरोपियों की बाजार में कराई परेड Latest Haryana News