in

ससुर ने गिफ्ट में भैंस तो प्राइज मनी में 4.5 करोड़ रुपये… जानें अरशद नदीम को क्या-क्या मिला Today Sports News

ससुर ने गिफ्ट में भैंस तो प्राइज मनी में 4.5 करोड़ रुपये… जानें अरशद नदीम को क्या-क्या मिला Today Sports News

[ad_1]

Arshad Nadeem Prize Money: अरशद नदीम जबसे पेरिस ओलंपिक्स 2024 में गोल्ड मेडल जीतकर आए हैं, तभी से पूरा पाकिस्तान उनके नाम का गुणगान कर रहा है. नदीम ने जेवलिन थ्रो प्रतिस्पर्धा के फाइनल मुकाबले में 92.97 मीटर दूर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल जीता और साथ ही ओलंपिक रिकॉर्ड को भी ध्वस्त किया. इस ऐतिहासिक जीत के लिए उनपर तोहफों की बारिश हो रही है. यहां तक कि उन्हें अपने ससुर से गिफ्ट में भैंस मिली है, वहीं चौतरफा उनपर पैसों की बारिश हो रही है.

ससुर तोहफे में देंगे भैंस

अरशद नदीम के पाकिस्तान पहुंचने के बाद उनके ससुर, मोहम्मद नवाज ने उन्हें तोहफे में भैंस दी है. ऐसा तोहफा देते समय नवाज ने कहा कि पाकिस्तान के ग्रामीण इलाकों में भैंस को बहुत कीमती माना जाता है और गांव के क्षेत्रों में यह सम्मान प्रकट करने का एक तरीका है. नदीम की पत्नी का नाम आयेशा है और दोनों करीब 6 साल पहले शादी के बंधन में बंधे थे. नदीम-आयेशा के 2 बेटे और एक बेटी है.

4.5 करोड़ रुपये

पाकिस्तान के इस जेवलिन थ्रो स्टार पर फिलहाल चौतरफा पैसों की बारिश हो रही है. सबसे पहला प्राइज़ उन्हें वर्ल्ड एथलेटिक्स से मिलेगा, जो अरशद नदीम को 50 हजार डॉलर प्राइज़ मनी के तौर पर देगा. 50 हजार डॉलर भारतीय करेंसी में करीब 42 लाख रुपये के बराबर है. मगर इसके अलावा पाकिस्तान सरकार की ओर से भी उन्हें खूब सारा पैसा मिलने वाला है. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार नदीम को पहले ही 10 करोड़ पाकिस्तानी रुपये देने का वादा कर चुकी है.

इसके अलावा पंजाब के राज्यपाल सरदार सलीम हैदर खान उन्हें अलग से 20 लाख पाकिस्तानी रुपये देने वाले हैं. सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री और कराची के मेयर मिलकर उन्हें 5 करोड़ पाकिस्तानी रुपये और सिंध के राज्यपाल कामरान टेसोरी उन्हें अलग से 10 लाख रुपये देंगे. लोकप्रिय पाकिस्तानी संगीतकार अली ज़फर भी नदीम को 10 लाख रुपये तोहफे के रूप में देंगे. यह रकम मिलाकर पाकिस्तानी करेंसी में करीब 15.4 करोड़ रुपये के बराबर है. यह रकम भारतीय करेंसी में लगभग 4.5 करोड़ रुपये के बराबर है.

सोने का ताज और…

पाकिस्तानी मीडिया से सूत्रों के अनुसार देश की असेंबली में इस बात पर भी चर्चा की गई कि अरशद नदीम को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार दिया जाना चाहिए. वहीं सिंध सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि अरशद जब पाकिस्तान लौट आएंगे तब सोने के ताज से उनका स्वागत किया जाएगा. पाकिस्तानी मीडिया चैनल जियो न्यूज़ के अनुसार सुक्कुर क्षेत्र में अरशद नदीम के नाम से स्पोर्ट्स स्टेडियम भी तैयार किया जाएगा. वहीं कराची में ‘अरशद नदीम एथलेटिक्स अकादमी’ खोले जाने की खबर है.

यह भी पढ़ें:

Pakistan Cricket: तुम पाकिस्तान के कप्तान हो, यॉर्कशायर के नहीं… शान मसूद को पूर्व दिग्गज ने सुनाई खरी-खोटी

[ad_2]
ससुर ने गिफ्ट में भैंस तो प्राइज मनी में 4.5 करोड़ रुपये… जानें अरशद नदीम को क्या-क्या मिला

ऑडी Q8 के फेसलिफ्टेड का टीजर जारी:  एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी कार, 22 अगस्त को लॉन्चिंग Today Tech News

ऑडी Q8 के फेसलिफ्टेड का टीजर जारी: एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी कार, 22 अगस्त को लॉन्चिंग Today Tech News

रोंगटे खड़े कर देगा ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ का ट्रेलर, जानें रिलीज डेट – India TV Hindi Latest Entertainment News

रोंगटे खड़े कर देगा ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ का ट्रेलर, जानें रिलीज डेट – India TV Hindi Latest Entertainment News