in

Rohtak News: जिले में सीवाई टीबी की 1400 डोज पहुंची, जल्द शुरू होंगे टेस्ट Latest Haryana News

Rohtak News: जिले में सीवाई टीबी की 1400 डोज पहुंची, जल्द शुरू होंगे टेस्ट  Latest Haryana News

[ad_1]

रवि दलाल

Trending Videos

रोहतक। टीबी उन्मूलन की ओर स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत जिला स्वास्थ्य विभाग को सीवाई टीबी जांच की 1400 डोज मिली है। यह डोज टीबी मरीजों के संपर्क में आए लोगों को दी जाएगी। इससे संक्रमितों का समय रहते पता लगाया जा सकेगा।

टीबी मरीजों के संपर्क में आने वालों में टीबी का खतरा बढ़ जाता है। इसे समय रहते फैलने से रोकने की जरूरत है। इसके लिए टीबी अस्पताल में सीवाई टीबी टेस्ट किया जाएगा। विभाग को मुख्यालय से इसके लिए 1400 डोज मुहैया कराई है। टीबी मरीज के संपर्क में आने वालों को इसकी 0.1 एमएल डोज दी जाएगी। इसकी 48 घंटे तक रीडिंग की जाएगी। यह डोज इंजेक्शन के जरिए हाथ पर लगाई जाएगी। टीबी संक्रमण होने पर इंजेक्शन की जगह पांच मिलीमीटर की गांठ बन जाएगी। इससे टीबी की पुष्टि भी होगी और मरीज का समय रहते इलाज संभव होगा।

टेस्ट शुरू करने की तैयारी पूरी

सीवाई टीबी टेस्ट शुरू करने के लिए विभाग की ओर से टीबी चिकित्सकों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। जिले में सीवाई टीबी टेस्ट करने के लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी है। टीबी की पुष्टि के लिए एक्सरे और बलगम टेस्ट की आवश्यकता नहीं होगी। जल्द ही आदेश आने पर लोगों का टेस्ट किया जाएगा।

भत्ते के रूप में दिए जा रहे हजार रुपये

टीबी पीड़ितों को सरकार की ओर से पोषण भत्ते के रूप में इलाज के दौरान एक हजार की सहायता राशि दी जा रही है। ताकि इलाज के दौरान मरीज का भरण पोषण अच्छे से हो सके।

वर्जन

टीबी संक्रमित के आस-पास रहने वाले का संक्रमित होने से पहले ही पता चल सकेगा। इसके लिए सीवाई टीबी टेस्ट शुरू किया जाएगा। मुख्यालय से विभाग को टेस्ट शुरू करने के लिए 1400 डोज मिली हैं। टेस्ट शुरू करने के लिए मुख्यालय से आदेश आने का इंतजार है।

– डॉ. इंदु, उप सिविल सर्जन।

[ad_2]
Rohtak News: जिले में सीवाई टीबी की 1400 डोज पहुंची, जल्द शुरू होंगे टेस्ट

KIIT student suicide: Foreign Minister Deuba talks with Odisha’s education minister Today World News

KIIT student suicide: Foreign Minister Deuba talks with Odisha’s education minister Today World News

Chandigarh News: अनुराग रस्तोगी बने हरियाणा के नए मुख्य सचिव Chandigarh News Updates

Chandigarh News: अनुराग रस्तोगी बने हरियाणा के नए मुख्य सचिव Chandigarh News Updates