in

गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान की दर्दनाक मौत, गर्दन पर गिरा 270 KG वजन; वेटलिफ्टिंग के दौरान हुआ हादसा Today Sports News

गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान की दर्दनाक मौत, गर्दन पर गिरा 270 KG वजन; वेटलिफ्टिंग के दौरान हुआ हादसा Today Sports News

[ad_1]

Female Powerlifter Yashtika Acharya Dies: बीकानेर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया. महिला वेटलिफ्टर यष्तिका आचार्य की वेटलिफ्टिंग के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। यष्तिका ने गोवा में कुछ दिनों पहले आयोजित 33वीं नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में इक्विप्ड कैटेगरी में गोल्ड और क्लासिक कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता था। हाल ही में नेशनल चैंपियन बनी यष्तिका आचार्य स्टेट टूर्नामेंट की तैयारी कर रही थी. यष्टिका के पिता ऐश्वर्य आचार्य (50) कॉन्ट्रैक्टर हैं. 

मंगलवार शाम करीब 7 बजे बीकानेर के आचार्य चौक की रहने वाली यष्तिका रोजाना की तरह प्रैक्टिस कर रही थीं. उनके साथ उनके कोच भी थे. तभी अचानक से सारा वजन उनकी गर्दन पर गिर गया. इसके बाद उनके आस पास मौजूद अन्य खिलाड़ियों ने वजन को उनके ऊपर से हटाया. 

यष्तिका आचार्य को पहले जिम में ही सीपीआर और प्राथमिक उपचार दिया गया. उनके शरीर में जब कोई हरकत नहीं हुई तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 17 वर्षीय यष्तिका आचार्य का परिवार शादी समारोह में शामिल होने गया था. यष्तिका को भी शादी समारोह में जाना था लेकिन अपनी प्रैक्टिस के कारण वह नहीं गई थीं.

ट्रेनर को भी आई चोटें

ये घटना तब हुई थी जब यष्तिका आचार्य से उनका ट्रेनर वजन उठवा रहा था. इस घटना में ट्रेनर को भी मामूली चोटें आई है. खबर के अनुसार इस संबंध में परिवार की तरफ से कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है. बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया।

पॉवरलिफ्टिंग क्या है? 

पावरलिफ्टिंग वजन को उठाने का एक खेल है. इसे तीन श्रेणी में बांटा गया है. स्क्वाट, बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट। जिसमें स्क्वाट निचले शरीर की ताकत पर ध्यान केंद्रित करता है, बेंच प्रेस ऊपरी शरीर की ताकत पर और डेडलिफ्ट पूरे शरीर की ताकत और पकड़ पर ध्यान केंद्रित करता है।

 

 

[ad_2]
गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान की दर्दनाक मौत, गर्दन पर गिरा 270 KG वजन; वेटलिफ्टिंग के दौरान हुआ हादसा

पहली बार ट्रंप पर खुलकर बोले जेलेंस्की, कहा-रूस की ‘गलत सूचना’ पर कर रहे हैं भरोसा – India TV Hindi Today World News

पहली बार ट्रंप पर खुलकर बोले जेलेंस्की, कहा-रूस की ‘गलत सूचना’ पर कर रहे हैं भरोसा – India TV Hindi Today World News

रोहित बोले- 3 ऑलराउंडर्स हमें कॉन्फिडेंस देते हैं:  कोहली ने कहा, चैंपियंस ट्रॉफी का प्रेशर पसंद, यहां 1 मैच भी नहीं हार सकते Today Sports News

रोहित बोले- 3 ऑलराउंडर्स हमें कॉन्फिडेंस देते हैं: कोहली ने कहा, चैंपियंस ट्रॉफी का प्रेशर पसंद, यहां 1 मैच भी नहीं हार सकते Today Sports News