in

होंडा इंडिया की अपडेटेड OBD2B कंप्लायंट हॉर्नेट 2.0 लॉन्च: बाइक की कीमत 1,56,953 रुपए, चार कलर ऑप्शन में अवेलेबल Today Tech News

होंडा इंडिया की अपडेटेड OBD2B कंप्लायंट हॉर्नेट 2.0 लॉन्च:  बाइक की कीमत 1,56,953 रुपए, चार कलर ऑप्शन में अवेलेबल Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने आज अपडेटेड OBD2B कंप्लायंट हॉर्नेट 2.0 को लॉन्च कर दिया है। नई 2025 होंडा हॉर्नेट 2.0 की कीमत 1,56,953 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। यह अब पूरे भारत में HMSI रेड विंग और बिगविंग डीलरशिप पर अवेलेबल है।

नई हॉर्नेट 2.0: डिजाइन और फीचर्स

नई हॉर्नेट 2.0 के बॉडी पैनल्स पर अट्रैक्टिव नए ग्राफिक्स दिए गए हैं। इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप दिया गया है। यह मोटरसाइकिल चार डायनेमिक कलर ऑप्शन- पर्ल इग्नियस ब्लैक,रेडिएंट रेड मेटैलिक,एथलेटिक ब्लू मेटैलिक और मैट ऐक्सिस ग्रे मेटैलिक में अवेलेबल है।

हॉर्नेट 2.0 में OBD2B कंप्लायंट 184.40cc सिंगल-सिलेंडर 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है, जो 8500 RPM पर 12.50 kW की पावर और 6000 RPM पर 15.7 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।

नई हॉर्नेट 2.0 चार कलर ऑप्शन- पर्ल इग्नियस ब्लैक, रेडिएंट रेड मेटैलिक, एथलेटिक ब्लू मेटैलिक और मैट ऐक्सिस ग्रे मेटैलिक में अवेलेबल है।

नई हॉर्नेट 2.0 चार कलर ऑप्शन- पर्ल इग्नियस ब्लैक, रेडिएंट रेड मेटैलिक, एथलेटिक ब्लू मेटैलिक और मैट ऐक्सिस ग्रे मेटैलिक में अवेलेबल है।

यह अपडेटेड इंजन लेटेस्ट एमिशन स्टैंडर्ड्स का पालन करता है। इसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच भी दिया गया है, जो स्मूथ गियर शिफ्टिंग सुनिश्चित करता है और डाउनशिफ्टिंग के दौरान रियर व्हील लॉक होने से बचाता है।

नई हॉर्नेट 2.0 में 4.2-इंच TFT डिस्प्ले मिलेगा

नई हॉर्नेट 2.0 में 4.2-इंच TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। बाइक में Honda RoadSync ऐप जरिए नेविगेशन सपोर्ट, इनकमिंग कॉल अलर्ट और एसएमएस नोटिफिकेशन एक्सेस जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा, इसमें नया USB C-टाइप चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है, जिससे चलते-फिरते डिवाइसेस चार्ज किए जा सकते हैं।

सेफ्टी के लिए हॉर्नेट 2.0 में होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) और डुअल चैनल ABS दिया गया है, जो कई राइडिंग कंडीशंस में बेहतर ब्रेकिंग परफॉर्मेंस और स्टेबिलिटी सुनिश्चित करता है।

[ad_2]
होंडा इंडिया की अपडेटेड OBD2B कंप्लायंट हॉर्नेट 2.0 लॉन्च: बाइक की कीमत 1,56,953 रुपए, चार कलर ऑप्शन में अवेलेबल

भारत में साल 2025 में सैलरी कितनी बढ़ेगी? जानें एक डेटा एनालिसिस में क्या मिला संकेत – India TV Hindi Business News & Hub

भारत में साल 2025 में सैलरी कितनी बढ़ेगी? जानें एक डेटा एनालिसिस में क्या मिला संकेत – India TV Hindi Business News & Hub

UNSC में स्थाई सदस्यता के मुद्दे पर भारत की दहाड़, बिना नाम लिए चीन को जमकर रगड़ा – India TV Hindi Today World News

UNSC में स्थाई सदस्यता के मुद्दे पर भारत की दहाड़, बिना नाम लिए चीन को जमकर रगड़ा – India TV Hindi Today World News